अमृतपाल का UP कनेक्शन: फरार होने के लिए जिस स्कॉपियो का किया इस्तेमाल वो पीलीभीत की

अमृतपाल का UP कनेक्शन: फरार होने के लिए जिस स्कॉपियो का किया इस्तेमाल वो पीलीभीत की

पीलीभीत: अमृतपाल को बीते कई दिनों से पुलिस ढूंढ़ने में लगी है, लेकिन वो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इसी बीच पता चला है कि अमृतपाल जिस स्कॉर्पियो कार से फरार हुआ था वो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र के बड़ेपुरा स्थित गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की है. बुधवार को जब पुलिस ने कार बरामद की तो उसके बाद इस बात का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल फगवाड़ा तक स्कॉर्पियों में बैठकर आया था. उसके बाद उसने स्कॉपियों कार यहीं छोड़ दी और फिर यहां से वो इनोवा कार में बैठकर फरार हो गया.

यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये स्कॉर्पियो कार उस तक पहुंची कैसे, पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है. वहीं खुफिया एजेंसिया आशंका जता रही हैं कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग गया है. इसके बाद बीते तीन दिन से लगातार उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर पर पुलिस सख्त चेकिंग करते हुए नजर आ रही है.

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अमृतपाल

पुलिस लगातार अमृतपाल को ढूंढ रही है. हर जगह पुलिस का सख्त परहा नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस के इतनी सर्तकता बरतने का भी कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, पुलिस को चुनौती देकर अमृतपाल स्कॉर्पियो कार से फगवाड़ा तक पहुंचा जिसके बाद उसने वहां कार बदली और फिर वो इनोवा कार में बैठकर वहां से भाग गया. पुलिस ने जब इस स्कॉपियो कार की जांच की तो पता चला की ये कार गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी बाबा मोहन सिंह की है, और कार का नंबर उत्तराखंड का है.

वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस ने बुधवार को बड़ेपुरा पहुंचकर मुख्य ग्रंथी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद से पुलिस मुख्य ग्रंथी को ढूंढ रही है, लेकिन उनका अभी कर कुछ पता नहीं चल सका है. बता दें कि मुख्य ग्रंथी मोहन सिंह पिछले लगभग 6 साल से यहां रह रहे थे.


 1m3goi
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *