इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर नियुक्त उपनिरीक्षक नीरज कुमार शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया। उन पर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के चलते कार्रवाई की गई है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले की पुलिस को साफ और सीधा संदेश दिया कि पुलिसकर्मियों की गलत कामों में संलिप्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की घूघलपूरा चौकी प्रभारी नीरज शर्मा को शिकायत के चलते निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया।
आरोपों की होगी विभागीय जांच
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के चौकी क्षेत्र घूघलपुर स्थित ग्राम कोकपुरा में आपराधिक प्रकरण में रोक लगाने के बजाय अपने निजी स्वार्थवश आपराधिक कृत्यों को बढ़ावा देने और आपराधिक कृत्य में लिप्त अपराधियों से संबंध बनाए रखने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इसका का तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक नीरज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। विभागीय जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।