New Delhi: पहली शादी टूटी तो कोरियोग्राफर पर आया दिल, दूसरे विवाह की 11वीं सालगिरह पर लिए फिर फेरे, वजह है बड़ी कॉमन

New Delhi: पहली शादी टूटी तो कोरियोग्राफर पर आया दिल, दूसरे विवाह की 11वीं सालगिरह पर लिए फिर फेरे, वजह है बड़ी कॉमन

मुंबई: साउथ के प्रसिद्ध एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार अदाकारी, लुक की वजह से बॉलीवुड में भी खास पहचान बनाई है. दूरदर्शन से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले प्रकाश हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों के एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर और राजनेता भी हैं. 58 साल के प्रकाश का असली नाम प्रकाश राय है. तमिल फिल्म डायरेक्टर के बालाचंदर की सलाह पर प्रकाश ने अपना नाम प्रकाश राज कर लिया. खरी-खरी कहने वाले प्रकाश की निजी जिंदगी काफी विवादों में रही है.

प्रकाश राज ने 1994 में ललिता कुमारी से पहली शादी की थी, इनकी 2 बेटी और एक बेटा है, लेकिन आपसी मनमुटाव की वजह से साल 2009 में दोनों ने आपसी सहमित से डिवोर्स ले लिया था. उसके बाद प्रकाश की फिल्म कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शूटिंग सेट पर मुलाकात हुई, मुलाकात प्यार में बदली और प्रकाश ने अपने से 12 साल छोटी डांसर से 2010 में शादी कर ली. बता दें कि पोनी ने फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान की कोरियोग्राफर थीं.

प्रकाश ने बेटे की खातिर लिया था फैसला

प्रकाश और पोनी एक बेटे के माता-पिता हैं. अपनी दूसरी शादी की 11वीं सालगिरह पर दूसरी वाइफ पोनी से दोबारा शादी कर प्रकाश सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल, 24 अगस्त 2021 को अपनी मैरिज एनिवर्सरी के दिन अपने बेटे वेदांत की खुशी के लिए प्रकाश ने दोबारा शादी की. बेटा अपने बाप की शादी को देख सके इसलिए एक्टर ने ऐसा फैसला किया. दुल्हन के लिबास में सजी धजी पोनी और दूल्हा बने प्रकाश की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं प्रकाश

प्रकाश राज आज बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाना-पहचान नाम बन चुके हैं, लेकिन इस सफलता को हासिल करने के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है. स्टेज से लेकर स्ट्रीट प्ले करने वाले एक्टर प्रकाश ने टीवी धारावाहिकों में काम करने के बाद बड़े पर्दे का रुख किया. कभी मात्र 300 रुपए कमाने वाले प्रकाश अब करोड़ों रुपए की संपत्ति बना चुके हैं.

तमिल, तेलुगू, कन्नड़, फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले प्रकाश राज को सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ की वजह से बॉलीवुड में खास पहचान मिली. ‘गनी भाई’ का किरदार निभा दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई. इसके अलावा ‘सिंघम’, ‘हीरोपंती’ समेत कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.


 3zild0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *