सऊदी अरब: भीषण सड़क हादसा; पुल से टकराने के बाद बस में लगी आग, 20 की मौत, 29 घायल

सऊदी अरब: भीषण सड़क हादसा; पुल से टकराने के बाद बस में लगी आग, 20 की मौत, 29 घायल

रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक सड़क हादसे में 20 लोगों की जान चली गई है. तीर्थयात्रियों को पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस सोमवार को एक पुल पर टक्कर (Saudi Arabia Bus Accident) के बाद आग की चपेट में आ गई. इसके बाद 20 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में अधिकांश तीर्थ यात्री हैं, जो पवित्र रमजान महीने में उमरा करने के लिए मक्का शहर जा रहे थे.

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार दक्षिणी प्रांत असीर की घटना इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक मक्का और मदीना में उपासकों को सुरक्षित रूप से ले जाने की चुनौतियों को उजागर कर रही है. यह हादसा रमजान के पहले सप्ताह में हुआ है. उमरा करने के लिए यहां तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ती है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई.

ऐसे हुआ हादसा

अल-एखबारिया ने अपने रिपोर्ट में बताया कि इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है और घायलों की कुल संख्या लगभग 29 है. पीड़ित अलग-अलग देश के नागरिक हैं. हालांकि चैनल ने यह जानकारी नहीं दी कि वे कौन से देश के रहने वाले हैं. चैनल ने कहा कि बस में समस्या थी, लेकिन यह नहीं बताया कि क्या समस्या थी. वहीं निजी समाचार पत्र ओकाज़ ने कहा कि दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई. इसके बाद बस पुल से टकरा कर पलट गई और इसमें तेज आग लग गई.

सऊदी अरब के पवित्र स्थलों के आस-पास उपासकों को ले जाना एक खतरनाक काम है. विशेष रूप से हज के दौरान, जब सड़कें अति व्यस्त रहती हैं. बता दें कि मदीना में साल 2019 के अक्टूबर में एक बस की टक्कर एक भारी वाहन से हो गई थी. इस हादसे में 32 विदेशी नागरिक मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे.


 xhb8u5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *