IPL में इतिहास रचने वाला बदनसीब कप्तान, रोहित-धोनी से बना चुका है अधिक रन, द्रविड़ को नहीं है भरोसा

IPL में इतिहास रचने वाला बदनसीब कप्तान, रोहित-धोनी से बना चुका है अधिक रन,  द्रविड़ को नहीं है भरोसा

Shikhar Dhawan Punjab Kings: आईपीएल की बात करें, तो अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज 6 हजार से अधिक रन बना सके हैं. इसमें विराट कोहली के अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान भी शामिल हैं. हालांकि टी20 लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. बतौर कप्तान अब यह दिग्गज मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन ही नहीं करना चाहेगा, बल्कि टीम को भी पहला खिताब दिलाने उतरेगा.

पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2023 में नए कप्तान के साथ उतर रही है. शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसके बाद पंजाब ने अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था.

पंजाब किंग्स की टीम अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीता सकी है. ऐसे में टीम को शिखर धवन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आईपीएल में धवन का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 6 हजार रन से अधिक रन बना चुके हैं. उनके और विराट कोहली के अलावा अब तक कोई ऐसा नहीं कर सका है

37 साल के शिखर धवन हालांकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ उन पर भरोसा नहीं दिखा रहे हैं. धवन ने आईपीएल के 206 मैच में 35 की औसत से 6244 रन बनाए हैं. 2 शतक और 47 अर्धशतक ठोका है

पंजाब के कप्तान धवन का स्ट्राइक रेट 126 का है और नाबाद 106 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 700 से अधिक चौके लगाने वाले एकमात्र बैटर भी हैं. विराट कोहली रन के मामले में नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 223 मैच में 6624 रन बनाए हैं. 5 शतक और 44 अर्धशतक जड़ा है.

मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने 227 मैच में 5879 रन बनाए हैं. एक शतक और 40 अर्धशतक लगाया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी ने 234 मैच में 4978 रन बनाए हैं. 24 अर्धशतक लगाया है

इस रिकॉर्ड से साफ है कि शिखर धवन ने आईपीएल में रोहित शर्मा से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक से अधिक रन बनाए हैं. वे अब कप्तानी में छाप छाेड़ना चाहेंगे. धवन ने पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अब तक 11 मैच में कप्तानी की है. 4 में उन्हें जीत मिली है जबकि 7 में हार

शिखर धवन के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 318 मैच में 33 की औसत से 9272 रन बनाए हैं. 2 शतक और 66 अर्धशतक लगाया है. यानी 68 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 125 का है. वे टीम इंडिया की ओर से 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं


 x34u8q
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *