Sandeep Sharma Rjasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें एडिशन के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं. सभी टीमें इसकी तैयारियों में पूरी मुस्तैदी से जुट गई हैं. राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. कृष्णा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराने वाले गेंदबाज को टीम में शामिल किया है, जिसे विराट कोहली को आउट करने में खूब मजा आता है.
29 वर्षीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने साथ जोड़ा है. संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 खिलाड़ियों के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. वह अनसोल्ड रहे थे. अब राजस्थान ने 50 लाख के बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा है.
संदीप शर्मा को आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 104 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 114 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 20 रन देकर 4 विकेट है
दाएं हाथ के पेसर संदीप शर्मा आईपीएल में एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्हें 2014 से 2020 तक कम से कम 12 विकेट हासिल हुए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन संदीप पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
संदीप शर्मा आईपीएल में विराट कोहली को 7 बार आउट कर चुके हैं. कोहली को आईपीएल में सर्वाधिक बार पवेलियन भेजन का रिकॉर्ड संदीप के नाम है
संदीप शर्मा 2012 में भारत की अंडर-19 विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे हैं. उन्होंने फाइनल में धारदार गेंदबाजी से 4 विकेट अपने नाम किए थे. संदीप भारत की ओर से 2 टी20 मैच खेल चुके हैं
संदीप शर्मा ने साल 2015 में जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 के जरिए इंटरेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने 2 मैचों में एक विकेट हासिल किया. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला