Noida: हर महीने प्रीपेड मीटर से कट रहा पैसा, फिर भी इस सोसाइटी के लोगों को सता रहा बिजली जाने का डर

Noida: हर महीने प्रीपेड मीटर से कट रहा पैसा, फिर भी इस सोसाइटी के लोगों को सता रहा बिजली जाने का डर

नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आरसीटी रीजेंसी पार्क सोसाइटी में कभी भी बिजली जा सकती है. निवासियों ने बिल्डर के मेंटेनेंस विभाग पर चार्ज के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हमारे प्रीपेड मीटर से हर महीने पैसा कट रहा है, तो बिजली विभाग का पैसा कैसे बाकी हो सकता है? इस बात पर निवासियों ने सोसाइटी में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले को शांत करवाया. क्या है मामला चलिए जानते हैं.

सोसाइटी के रहने वाले पुरुषोत्तम कुमार बताते हैं कि हमने हर महीने बिल भरा है. हमारे प्रीपेड मीटर से हर माह पैसे कटे हैं. फिर भी बिजली विभाग के 22 लाख रुपये बकाया कैसे हैं? इसका जवाब न तो बिल्डर दे रहा है और न ही मेंटनेंस वाले दे रहे हैं. पुरुषोत्तम बताते हैं कि इस तरह तो कभी भी हमारी बिजली काट दी जाएगी. हमारे पैसे का कोई हिसाब भी नहीं लग रहा है. ऐसे में हमने पुलिस को भी शिकायत दी है, लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं लिखी है.

30 हजार रुपये लेट पेमेंट फीस भी लगी

सोसाइटी में रहने वाली सीनियर सिटीजन बबिता बताती हैं कि मैंने रिटायरममेंट के बाद यहां घर लिया था, लेकिन घर इतना महंगा पड़ रहा है क्या बताऊं?. हम खुद से तो बिजली बिल भर ही रहे हैं. हर माह प्रीपेड से पैसा कट ही रहा है. फिर भी 22 लाख रुपये बकाया है. इसकी 30 हजार रुपये महीने का लेट पेमेंट फी जा रही है. इससे सोसाइटी के हरेक निवासी को ही देना होगा. यह समस्या 6-7 महीनों से बनी हुई है. आरसीटी सोसाइटी के मेंटेनेंस इंचार्ज अनूप यादव बताते हैं कि बिजली की कोई समस्या नहीं है. कुछ दिक्कतें हैं, वो बिल्डर स्तर से हैं, लिहाजा उसमें हम कुछ नहीं कर सकते. थाना प्रभारी बिसरख अनिल कुमार राजपूत बताते हैं कि हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है 112 पर फोन किया गया हो. वहां से मामला हमारे यहां आएगा तो देखा जाएगा.


 1qu9ct
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *