Kanpur: उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में तत्पर इस स्लोगन के साथ यूपी पुलिस अपनी विशिष्टता को दर्शाती है, लेकिन वहीं विभाग में कुछ दरोगा की कारगुजारी माथे पर कलंक लगाने का काम कर रही है. आपको बता दें महिला सुरक्षा को लेकर सरकार जितनी चिंतित है उतना ही पुलिस विभाग के कुछ मनचले दरोगा महिलाओं के साथ छेड़खानी में संलिप्त पाए जा रहे हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के कानपुर की पिछले 6 महीने में कई दरोगा के ऊपर ऐसे महिला से संबंधों के गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद पुलिस की वर्दी दागदार हुई है.
ताजा मामला कानपुर के बिल्लौर कोतवाली का है. जहां पर तैनात एक दरोगा जिनका नाम महेंद्र सिंह है उन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में दरोगा पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाते हुए सीधे लिखा है कि ‘दरोगा जी ने उससे पूछताछ के दौरान अश्लील बातें करने के साथ उसके शरीर पर हाथ भी लगाया.’ महिला ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने उसे रात में 12 बजे फोन कर कहा कि ‘मुझे वीडियो कॉल कर कपड़े उतारकर दिखाओ, अगर ऐसा करोगी तो मैं तुम्हाराकेस खत्म कर दूंगा. मुझे तुम चाहिए’
दरोगा को किया गया तत्काल निलंबित
एसीपी बिल्लौर को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में महिला ने दरोगा महेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दरोगा जी की नियत ना साफ होने के चलते उसने थाने जाना बंद कर दिया है. फिलहाल एसीपी द्वारा महिला की शिकायत पर की गई जांच में प्रथम दृष्टया महेंद्र सिंह को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोषी पाया है. जिसके बाद दरोगा महेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जांच शुरू कर दी गई है.
जांच में एसीपी बिल्हौर आलोक कुमार ने बताया कि दरोगा द्वारा महिला से अश्लील बातचीत हुआ छेड़खानी की बात स्पष्ट हुई है. जिसके बाद महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दंडनीय कार्रवाई की जा रही है.
ये कोई पहला मामला नहीं कई और केस आ चुके हैं सामने
अभी कानपुर में कुछ दिन पहले ही महिला मित्र के साथ वर्दी में एक दरोगा का अश्लील फोटो भी वायरल हुआ था. इसके बाद महकमे की जमकर किरकिरी हुई थी. जिसमें एक में दरोगा वर्दी पहने महिला मित्र के साथ थे तो दूसरे फोटो में महिला मित्र दरोगा की वर्दी पहने हुए थी. जिसके बाद उन पर भी दंडनीय विभागीय कार्रवाई कर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था.
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस विभाग के ही एक दरोगा ने कुछ दिन पूर्व महिला सिपाही के एकतरफा प्यार में जहर खाकर जान दे दी थी. इस घटना के बाद थाना फजलगंज में तैनात रहे दरोगा अनूप जय साध्वी और बाद मे महिला सिपाही पर हत्या के उकसाने के आरोप भी लगे थे, लेकिन बाद में उस पर भी विभागीय कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था.