Prayagraj: अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने ठहराया दोषी, SC से भी लगा बड़ा झटका

Prayagraj: अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने ठहराया दोषी, SC से भी लगा बड़ा झटका

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को बड़ा झटका देते हुए कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है। आज उसे प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले को लेकर अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। यह पूरा मामला 2006 का है। अब तक अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा केस है। ऐसे में अतीक अहमद पहली बार किसी मामले में दोषी करार आ गया है। अतीक अहमद के लिए यह बड़ा झटका लगा है। हालांकि, अभी सजा का ऐलान नहीं हुआ है। इस मामले में सभी ओरोपियों को भी दोषी करार दिया गया है। 

इससे पहले उमेश पाल हत्या मामले में उच्चतम न्यायालय ने जेल में बंद पूर्व सांसद-माफिया अतीक अहमद की उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में रहने के दौरान सुरक्षा के अनुरोध वाली याचिका खारिज की। उच्चतम न्यायालय ने जान को खतरा होने के अतीक अहमद के दावे पर उसे सुरक्षा के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय से संपर्क करने की अनुमति दी। उच्चतम न्यायालय ने जान को खतरा होने के अतीक अहमद के दावे को रिकॉर्ड में लेने से इनकार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासन उसकी सुरक्षा का ध्यान रखेगा।


 u4zdvo
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *