नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय मुश्किलों में है. अफगानिस्तान के खिलाफ उसे लगातार दो टी20 मैच गंवाने पड़े हैं. यही नहीं, शादाब खान (Shadab Khan) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम 3 मैचों की सीरीज भी गंवा बैठी है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान को अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के खिलाफ सीरीज में मुंह की खानी पड़ी है. शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है. सीरीज गंवाने के बाद शादाब ने जो बयान दिया है उससे सभी हैरान हैं.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मेहमान पाक टीम को 7 विकेट से हार मिली. पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था. उस मैच में पाकिस्तान के 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. मौजूदा सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को आराम दिया गया है. इसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने हाल में पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
हार के बाद शादाब खान ने कहा कि अब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को उनके मुल्क में लोग और मीडिया ज्यादा इज्जत करेंगे. शादाब ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ हम लोग अपने खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं. जब बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान प्रदर्शन नहीं कर रहे थे या करते भी हैं तो हम सभी उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाते हैं. लोग कहते हैं कि स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है. पीएसएल में जो युवा खिलाड़ी अच्छा खेल रहे थे, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका देने की बात हो रही थी. कहा जा रहा था कि वह अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं.’
शादाब खान ने कही ये बात
पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में 130 रन बनाए. पहले टी20 में पाकिस्तान की टीम 92 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के बैटर्स पूरी तरह फ्लॉप रहे. दाद देनी होगी अफगानिस्तान के गेंदबाजों को जिन्होंने पाकिस्तानी बैटर्स को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बकौल शादाब, ‘ मैं एक्सपेरीमेंट के सपोर्ट में हूं. इससे हमारे मुल्क में लोगों और मीडिया वालों को पता चलेगा कि अनुभव कितना मायने रखता है. जिस तरह बाबर या रिजवान का प्रदर्शन था उस तरह उन्हें सम्मान नहीं मिला. उम्मीद करता हूं कि इस सीरीज के बाद सीनियर खिलाड़ियों को हमारे मुल्क में और मीडिया से ज्यादा रिस्पेक्ट मिलेगा.’
पाकिस्तान क्या अपनी साख बचा पाएगा?
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच सोमवार (27 मार्च) को शारजाह में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होगा. 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान की टीम 2-0 से आगे है. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतकर साख बचाना चाहेगी.