नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2023) की गुत्थी सुलझती हुई दिख रही है. एक समय ऐसा भी आया, जब बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को कहा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद उसने धमकी दी और कहा कि यदि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी, तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे. वनडे वर्ल्ड के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने हैं. हालांकि अब खबर आ रही है कि वनडे एशिया कप 2 देशों में होगा. भारत के अलावा अन्य सभी 5 देश के मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. वहीं टीम इंडिया के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे.
एशिया कप के इतिहास को देखें, तो पहली बार इसका आयोजन 1984 में यूएई में किया गया. भारतीय टीम तब टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. दूसरा सीजन 1986 में श्रीलंका में खेला गया, लेकिन टीम इंडिया ने इसका बहिष्कार कर दिया. पिछली सीरीज में खराब अंपायरिंग के कारण बीसीसीआई नाराज था. ऐसे में टीम नहीं भेजने का फैसला किया. श्रीलंका की टीम ने इस सीजन का खिताब जीता.
1993 में नहीं हो सका टूर्नामेंट
एशिया कप कई बार विवादों में रहा. 1990-91 में टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया गया. लेकिन भारत से राजनीति विवाद के चलते पाक टीम टूर्नामेंट में नहीं उतरी. घर में खेले गए टूर्नामेंट का खिताब भारतीय टीम ने जीता. 1993 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. इस कारण टूर्नामेंट को ही रद्द करना पड़ा. एशिया कप के अब तक 15 सीजन हो चुके हैं. 13 वनडे के और 2 टी20 के. भारत टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उसने सबसे अधिक 7 बार खिताब जीता है. श्रीलंका ने 5 बार वनडे और एक एक बार टी20 का खिताब जीता है. वहीं पाकिस्तान की 2 बार वनडे फॉर्मेट का एशिया कप जीतने में सफल हुई है. बांग्लादेश की टीम 2 बार रनरअप रही.
पहले सीजन में नहीं खेला गया फाइनल
1984 में एशिया कप के पहले सीजन में फाइनल मैच नहीं खेला गया. भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें उतरीं. राउंड रॉबिन के आधार पर इसका आयोजन किया गया. भारत ने दोनों लीग के मुकाबले जीते. इसी के साथ सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया विजेता बनने में सफल रही. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और दिलीप वेंगसरकर ने एशिया कप का खिताब जीता. वनडे एशिया कप की बात करें तो भारत ने एकमात्र बार एमएस धोनी की अगुआई में टाइटल जीता है.