IPL 2023: श्रेयस अय्यर नहीं होंगे KKR के कप्तान, विराट कोहली को झटका देने वाले को मिली कमान

IPL 2023: श्रेयस अय्यर नहीं होंगे KKR के कप्तान, विराट कोहली को झटका देने वाले को मिली कमान

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. टीम मैनेजमेंट ने इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज नितिश राणा को यह जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया है.

कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि वो टीम के साथ इस आईपीएल सीजन में जुड़ने में कामयाब हो. इनकी जगह पर टीम की कप्तानी का जिम्मा नितिश राणा को दिए जाने का फैसला किया गया है.

साल 2018 के आईपीएल सीजन में नितिश राणा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए एक ही ओवर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों का विकेट झटक लिया था. कोहली को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया था जिसकी चर्चा काफी ज्यादा हुई थी. इस मैच में गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद नितिश से मिलकर मैच के बाद विराट कोहली ने उनको गिफ्ट दिया था.

नितिश राणा के आईपीएल में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो 91 मैच खेलने वाले इस बैटर ने अब तक कुल 2181 रन बनाए हैं. इसमें 15 अर्धशतक शामिल है और 87 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. साल 2018 में नितिश राणा को कोलकाता ने 3.40 करोड़ की रकम देकर टीम मे शामिल किया था. तब से अब तक वो कोलकाता की टीम के साथ ही हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *