बिना झंझट फेसबुक बता देगा घर पर कितनी आ रही इंटरनेट स्पीड, लेकिन बहुत लोग नहीं जानते

बिना झंझट फेसबुक बता देगा घर पर कितनी आ रही इंटरनेट स्पीड, लेकिन बहुत लोग नहीं जानते

अगर आप अभी तक फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ स्टेटस लगाने, किसी की फोटो लाइक करने के लिए करते थे तो बता दें कि अब आप ऐप के ज़रिए इंटरनेट की स्पीड भी चेक कर सकते हैं.

फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है, जो कि ज़्यादातर फोन में आपको मिल जाएगा. फेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं. हालांकि और भी बहुत सारे सोशल मीडियो प्लैटफॉर्म आने के बाद लोग ईधर-उधर बट गए हैं. कंपनी यूज़र के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए फेसबुक में एक से बढ़ कर एक फीचर देता है.

वैसे तो ऐप में कई फीचर दिए गए हैं, लेकिन कुछ ऐसे फीचर भी हैं जिसके बारे में शायद ही बहुत से यूज़र को जानकारी होगी. दरअसल ऐप में वाई-फाई नेटवर्क चेक करने का ऑप्शन भी मिलता है और डिवाइस की मौजूदा इंटरनेट स्पीड की जांच करने के लिए स्पीड टेस्ट भी कर सकता है.

Facebook के स्पीड टेस्ट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Facebook ऐप के लेटेस्ट वर्जन और एक एक्टिव Facebook अकाउंट की भी आवश्यकता होगी. साथ ही आपको सुनिश्चित करना होगा कि ऐप लॉग इन है.

स्पीड टेस्ट के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स. 1-फेसबुक ऐप खोलें: सबसे पहले ऐप लॉन्चर या होम स्क्रीन से फेसबुक ऐप खोलें और अगर यह पहले से लॉग इन नहीं है तो लॉग इन कर लें. 2- ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइन पर टैप करें: तीन लाइन पर टैप करने से एक नया ड्रॉप डाउन मेनू खुल जाएगा जो कई फेसबुक फीचर, सेटिंग्स के एक्सेस के लिए है.

3-सेटिंग्स और प्राइवेसी पर टैप करें. ड्रॉप डाउन मेनू से, नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग और प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें. 4- Wifi और सेलुलर परफॉर्मेंस पर टैप करें. 5- अपनी स्पीड टैब पर टैप करें और रन स्पीड टेस्ट ऑप्शन को देखें, यहां Continue बटन पर टैप कर दें.

फेसबुक ऐप आपके फोन पर मौजूदा इंटरनेट स्पीड को मापना शुरू कर देगा. स्पीड टेस्ट पूरा होने के बाद, यह आपको डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड दोनों के बारे में बताएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *