यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में 24 घंटे में 29 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा गोतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में कोरोना फैला है। 2 दिन में 107 संक्रमित मिले हैं। एक दिन पहले लखीमपुर के एक स्कूल में 39 स्टाफ और छात्र पॉजिटिव मिले हैं।
अब आपको यूपी में कोरोना की रफ्तार के बारे में बताते हैं...
10 दिन में 354% बढ़ी संक्रमण की रफ्तारोना की जद में आ चुके हैं।
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजे गए सैंपल
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक छात्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के अगले ही दिन जांच के लिए भेजे गए 97 सैंपल में से 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ CMO मौके पर पहुंचे। इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी आला अफसरों को छात्राओं के स्वास्थ्य के बारें में पता करने के निर्देश दिए हैं।
24 घंटे में 17 हजार लोगों की जांच हुई
24 घंटे में कुल 17 हजार 311 सैंपल की जांच हुई हैं। इस दौरान यूपी के जिला अस्पतालों में 8 हजार 717 जांच हुई हैं। वही मेडिकल कॉलेज में 3 हजार 636 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 208 सैंपल की जांच की गई हैं। इस दौरान कानपुर नगर में 1085 और भदोही में 883 सैंपल की जांच हुई। वही सहारनपुर में 302 सैंपल की जांच हुई हैं।
तारीख पॉजिटिव केस एक्टिव केस कुल जांच
27 मार्च 29 262 17311
26 मार्च 78 246 34525
25 मार्च 37 184 37543
24 मार्च 44 170 35819
23 मार्च 26 140 33870
22 मार्च 43 132 30424
21 मार्च 16 103 30811
20 मार्च 10 102 17413
19 मार्च 23 93 26022
18 मार्च 10 74 34287
(यूपी में हुई जांच के आकड़े स्वास्थ्य विभाग से मिले हैं।)
एक्सपर्ट बोले-बच्चों को लेकर रहे सतर्क
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने बताया कि लखीमपुर में एक दिन में 39 पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। स्कूलों में जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती हैं, इसीलिए पूरी अलर्टनेस जरूरी हैं।
हाल के दिनों में यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ हैं पर अभी पैनिक होने जैसे हालात नही हैं। जो पहले से ही किसी आसाध्य रोग से पीड़ित हैं, उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं। इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को अलर्ट रहना होगा।
39.40 करोड़ लोगों को कोरोना डोज मिली
राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 40 लाख 5 हजार 2 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। अब तक 17 करोड़ 69 लाख 98 हजार 683 को पहली डोज और 16 करोड़ 89 लाख 68 हजार 977 को दोनों डोज लग चुकी है। वही प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 4 करोड़ 60 लाख 37 हजार 342 है।