UP: Atiq Ahmad के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज ले जाएगी UP Police

UP: Atiq Ahmad के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज ले जाएगी UP Police

बाहुबली माफिया अतीक अहमद जहां उत्तर प्रदेश के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ काफिले में साबरमती जेल से निकल चुका है। वहीं उसके भाई अशरफ को भी बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) से बाहर निकाला जा सकता है। अशरफ को प्रयागराज पुलिस बरेली जेल से बाहर निकाल सकती है। 

बतादें कि बाहुबली अतीक अहमद का भाई खालिस असीम यानी अशरफ लगभग बीते ढाई वर्षों से बरेली जेल में सजा काट रहा है। अशरफ और अतीक दोनों ही राजूपाल हत्याकांड में आरोपी है। बता दें कि प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के बाद गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था।

ये है मामला

गौरतलब है कि उमेश पाल ने इस मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ वर्ष मई 2007 में प्रदेश में बसपा सरकार बनने पर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उमेश पाल ने दोनों के खिलाफ आरोप लगाया था कि दोनों ने उसे अपहरण कर गवाही बदलने के लिए धमकाने का दबाव बनाया था। इस मामले में अदालत में कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अब 28 मार्च को अदालत में निर्णय आना है। अदालत में निर्णय आने के कारण ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा रहा है। जब अदालत में सजा का ऐलान होगा तब अतीक अहमद भी कटघरे में उपस्थित होगा। जानकारी के मुताबिक अशरफ को जेल से बाहर निकालने की भी तैयारी हो रही है। 

उमेश पाल हत्याकांड में भी नामजद है अशरफ 

प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेशपाल की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस हत्याकांड के तार भी बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े हैं। 

भाई अतीक को लाया जा रहा प्रयागराज

बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुप्त मार्ग से लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल से रवाना हो गई है। यूपी पुलिस की छह गाड़ियों का काफिला 1275 किलोमीटर का रास्ता लगातार 30 घंटे तक बिना रुके पूरा करने के लिए साबरमती जेल से शाम 5.40 के आसपास जेल से बाहर निकली है। अतीक अहमद को ले जाने के लिए 45 पुलिसकर्मियों की टीम साबरमती जेल पहुंची थी। जेल से बाहर निकलने से पहले अतीक अहमद का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उसे जेल से बाहर निकाला गया।


 cx8iir
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *