boAt का बड़ा धमाका, एक बार चार्ज करने पर 120 घंटे तक चलेंगे ये नए ईयरबड्स,

boAt का बड़ा धमाका, एक बार चार्ज करने पर 120 घंटे तक चलेंगे ये नए ईयरबड्स,

boAt ने भारत में अपने पोर्टेफोलियो को विस्तार देते हुए नए ईयरबड्स Nirvana Ion को लॉन्च किया है. इन नए बड्स में HiFi DSP से पावर्ड क्रिस्टल बायोनिक साउंड दिया गया है. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इन बड्स को चार्जिंग केस के साथ पूरे 120 घंटे तक चलाया जा सकता है. आइए जानते हैं बाकी फीचर्स.

boAt Nirvana Ion TWS की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, विजय सेल्स, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं. इसे वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 1 साल की वारंटी लोगों को मिलेगी

फीचर्स की बात करें तो इन नए बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इन-ईयर डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है. इमसें Bluetooth v5.2 सपोर्ट और HIFI DSP 5 पावर्ड क्रिस्टल बायोनिक साउंड भी दिया गया है

इस डिवाइस में यूजर्स डुअल EQ मोड्स, boAt बैलेंस्ड और सिग्नेचर साउंड जैसे फीचर भी मिलेंगे. इस डिवाइस में एक बीस्ट मोड भी दिया गया है. ये मोड 60ms तक लो-लेटेंसी ऑफर करता है.

boAt Nirvana Ion TWS के केस में 600mAh की बैटरी और बड्स में 70mAh की बैटरी दी गई है. यूजर्स को चार्चिंग केस के साथ टोटल 120 घंटे तक की बैटरी मिलेगी

वहीं, सिंगल चार्ज में ये बड्स 24 घंटे तक चलेंगे. इस डिवाइस में USB Type-C पोर्ट के जरिए ASAP फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड है


 6mlxtq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *