उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब की लत ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. जहां शराब के नशे में धुत्त पति ने पहले पत्नी की गला घोट कर हत्या की और फिर खुद ट्रेन के सामने कूद कर मौत को गले लगा लिया. इस दौरान सुबह ट्रेन की पटरियों पर लाश देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला कौशांबी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव का है. जहां के रहने वाले सजना (47) अपनी पत्नी रानी देवी (44) के साथ रहते थे.वहीं, सजना और रानी के 3 बेटियां और 2 बेटे है. इस दौरान मृतक सजना ने अपनी 2 बेटियों की शादी कर थी.जबकि, दो बेटो में बड़ा जितेंद्र मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. वहीं, दूसरा बृजेंद्र प्रयागराज में रहकर मजदूरी करता है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, बम्हरौली गांव में दंपत्ति अकेले अपने घर में रह कर अपना गुजर बसर कर रहे थे. इस दौरान शुक्रवार की रात सजना गांव के ठेके से शराब पीकर घर आया. जहां पत्नी रानी ने पति को रोज रोज शराब पीने को लेकर झगड़ा करने लगी. इस बीच नशे में धुत्त पति सजना ने पत्नी रानी का मुंह और गला दबा कर चुप कराने की कोशिश की.
उस दौरान रानी की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा कि रानी के बेजान हो चुके शरीर के पास आरोपी पति पूरी रात बैठा रहा. जब सुबह नशा उतरा तो परेशान होकर उसने गांव के बाहर से गुजरने वाली दिल्ली हावड़ा लाइन से गुजरने वाली ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड़ कर ली.
दंपत्ति की मौत के बाद से गांव में पसरा सन्नाटा
वहीं, जब सुबह ग्रामीणों ने मृतक सजना का शव सुजातपुर रेलवे यार्ड के पास देखा तो उसके घर सूचना देने पहुंचे. जहां उसकी पत्नी रानी पहले से मृत पड़ी थी. हालांकि, इस दंपत्ति की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने मृतक दंपत्ति के बेटे बेटियों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई के लिए बम्हरौली गांव बुलाया है.
दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर हो रही कानूनी कार्यवाही- DSP
इस मामले में सीओ डा0 कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है. जहां विवाद के पीछे शराब की लत की बात बताई गई है. परिजनों के आने पर मिलने वाली शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है मृतक दंपत्ति के बच्चे उनसे अलग रह रहे थे.