दरोगा ने ठेलेवाले को जड़ा थप्पड़, अखिलेश का तंज-यही है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस?

दरोगा ने ठेलेवाले को जड़ा थप्पड़, अखिलेश का तंज-यही है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस?

लखनऊ पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर शनिवार को एक ठेलेवाले को थप्पड़ जड़ते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने राज्य में पुलिस की कार्यशैली और योगी सरकार पर तंज कसा. लखनऊ पुलिस के हेंडल पर टैग इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने सफाई पेश करते हुए कहा कि अमानवीय व्यवहार के लिए पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.

अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियाे पर लखनऊ पुलिस ने रिप्लाई कमेंट करते हुए कहा कि, शनिवार रात ढाई बजे तक चौराहे पर ठेले अनधिकृत तरीके से खड़े थे, जिसकी सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां से ठेलों को हटाया. पुलिस ने बताया कि एक ठेलेवाले से अमर्यादित व्यवहार के लिए दरोगा की पहचान की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1090 चौराहे के पास और सड़के के करीब देर रात तक ठेले लगे रहते हैं, जिस वजह से यहां कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति खड़ी हो जाती है. शुक्रवार देर रात कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले. किसी ने पुलिस कंट्रोल रुम में चौराहे पर कई सारे ठेले खड़े होने की सूचना दी. जिसके बाद नाइट मोबाइल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस कर्मी ठेले को हटवा रहे थे. इसी बीच एक दरोगा ने एक मैगी बिक्रेता ठेले वाले को जोरदार तमाचा जड़ दिया.

वहां मौजूद कार में बैठे किसी शख्स ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो कैद कर लिया. शनिवार सुबह यह वीडियो लखनऊ पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर टैग किया जा चुका था. किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने वीडियो पर रिप्लाई करते हुए बताया कि दरोगा के अमर्यादित व्यवहार की जांच की जा रही है. दरोगा की पहचानकर कार्रवाई की जाएगी.A

अखिलेश का तंज, क्या यही है सरकार का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

ठेलेवाले को थप्पड़ मारने वाले वीडियो को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार और पुलिस कार्यशैली पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने लिखा- देखो उत्तर प्रदेश पुलिस का सरेआम अत्याचार. क्या यही है उप्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस?


 0w0cyu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *