UP: हाथरस में तीन महिलाएं पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

UP: हाथरस में तीन महिलाएं पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

हाथरस :- उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. हाथरस जिले में लगभग सात माह बाद तीन महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों मरीजों को होम आइसोलेट करने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की कार्रवाई की है. वही संक्रमितों के संपर्क आए लोगों व परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे दिए हैं.

हाथरस जिले में लगभग सात महीने बाद जिले में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. जिले में लगातार चल रही रैंडम सैंपलिंग में आई जांच रिपोर्ट में तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन महिलाओं में एक शहर के खंदारी गढ़ी निवासी है तो एक हाथरस ब्लॉक के गांव नगला बेरिया व एक महिला सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला चक्की निवासी है. तीन महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तीना संक्रमितों के घर पर पहुंच गई, जहां टीम द्वारा उनके परिजन सहित संपर्क में आए लोगों के कोविड जांच हेतु सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए, जबकि कोरोना संक्रमित पाई गई तीनों ही महिलाओं को होम आइसोलेट किया गया.

तीन महिला पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए प्रतिदिन जिले में रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. जिले में छह सौ से सात सौ जांच की जा रही हैं. पॉजिटिव महिलाएं पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. जिले में तीन पॉजिटिव मिलने के बाद विभाग अलर्ट है. जिले में कोविड हॉस्पिटल में पीकू वार्ड की अलग से व्यवस्था है. लोगों से अपील है कि कोविड नियमों का पालन करें और मास्क लगाएं.

जिले में लगभग सात महीने बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण की एंट्री हो गई है. सात महीने पहले 30 अगस्त को एक आई थी. जिले में कोरोना संक्रमण की एंट्री होने के साथ ही एक बार फिर कोरोना संक्रमण की घंटी बज गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर पांच कोविड अस्पताल तैयार हैं. हर दिन जिले में रैंडम सैंपलिंग भी कराई जा रही है.

कोरोना संक्रमण बढ़ने का अलार्म

तीस अगस्त को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जिले में पूरी तरह से कोरोना संक्रमण थम गया था और उसके बाद पॉजिटिव नहीं आई थी. एक बार फिर लगभग सात महीने बाद जिले में कोरोना संक्रमण की एंट्री हो गई है. रैंडम सैंपलिंग की आई जांच रिपोर्ट में तीन महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की लहर का अलार्म बजा दिया है.


 lmogwb
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *