मिलावटी कुट्टू के आटे पर सख्ती, ADM सिटी ने खाद्य विभाग को दिए सैंपलिंग के निर्देश

मिलावटी कुट्टू के आटे पर सख्ती, ADM सिटी ने खाद्य विभाग को दिए सैंपलिंग के निर्देश

देश भर में इन दिनों नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. माता के भक्त 9 दिन के व्रत रख रहे हैं. व्रत के समय लोग कुट्टू के आटे का बना खाना खूब पसंद करते हैं. लेकिन कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से यूपी हरियाणा में करीब 300 लोग बीमार हो चुके हैं. इन लोगों को उल्टी दस्त की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से उत्तर प्रदेश के बरेली में कुट्टू के आटे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एडीएम सिटी आर डी पांडे ने लोगों से अपील की है कि वह कुट्टू देख कर ही खरीदें, जिससे कि वह इस खाने के बाद बीमार न हों.

बरेली के एडीएम सिटी आरडी पांडे ने फूड विभाग को निर्देश दिए हैं कि दुकानों पर जाकर गलत बेचे जा रहे कुट्टू के आटे की सैंपलिंग करें. साथ ही बेकार कुट्टू बेचने वाले दुकानदारों पर एक्शन लें. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह देखभाल कर ही आटा खरीदें, जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई असर न हो. इन दिनों बाजार में कुट्टू के आटे की डिमांड काफी बढ़ गई है.बाजार में लोग आटा खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाए खड़े हुए हैं. मांग इतनी ज्यादा है कि दुकानदारों के पास आटा भी कम पड़ रहा है.

कुट्टू के आटे से बना पकवान खाकर लोग बीमार

कुट्टू व्रत का खाना होने की वजह से काफी पसंद किया जाता है. इससे बना खाना इतना हेवी हो जाता है कि जल्दी भूख भी नहीं लगती है. लोग इसकी पूड़ी, पकौड़ी बनाकर बड़े ही चाव से खाते हैं. लेकिन नवरात्रि के पहले दिन ही कुट्टू के आटे से लोगों के बीमार होने की खबर आनी शुरू हो गई. यूपी के साथ हरियाणा में भी लोग इसे खाकर बीमार हो गए. लोगों को इसे खाकर उल्टी दस्त की शिकायत हो गई.

बाजार में मिलावटी आटा मिलने की वजह से लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि नवदुरात्रि के व्रत रखने वाले लोगों में आटा खाने से उल्टी दस्त की समस्याएं बढ़ गई हैं. इस तरह के मरीज बड़ी संख्या में उनके पास आ रहे हैं.

मिलावटी आटा बेचने पर होगा एक्शन- एडीएम सिटी

एडीएम सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएसडीए को निर्देशित किया गया है वह जिले में सैंपलिंग करें और अगर अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मिलावटी आटा बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि दो दिन पहले यूपी के गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से 70 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे.उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई थी.मोदीनगर की 3 कॉलोनी में इस तरह के मामले सामने आए थे.


 yzqmng
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *