खाली करवाया जाएगा राहुल गांधी का बंगला , इशारों में कह गए यूपी सरकार के मंत्री

खाली करवाया जाएगा राहुल गांधी का बंगला , इशारों में कह गए यूपी सरकार के मंत्री

योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश सरकार में मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने आज हरदोई में जहा योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया वही उन्होंने प्रमोद तिवारी के राहुल गांधी के ज्यूडिशरी एरर के बयान पर सलाह देते हुए पलटवार करते हुए सवाल भी पूँछ लिया उन्होंने कहा ज्यूडिशरी एरर के लिए कोर्ट जाए लेकिन जो उन्होंने विदेश में टंग एरर की है उसके कौन सुधारेगा। वही विपक्ष की एकता को लेकर कहा इनमे इतने मनभेद और मतभेद है जो कभी एकता के साथ काम नहीं करने देंगे। 

हरदोई के विकास भवन सभागार में यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर से खंज़र सूत्र ने सवाल किये ।

प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद बंगला खाली कराने पर सवाल किया गया 

जबाब ---जो माननीय न्यायालय से निर्णय आएगा सब उसी क्रम में काम होगा और जिस तरह से नियमानुसार कार्रवाई होगी कोई नियम को तोड़ कर कार्रवाई नहीं होगी कांग्रेस के समय जिस तरह से वह लोग ना तो कोई नियम देखते थे ना कानून देखते थे कार्रवाई करते थे उनको भय यह लगता है कि जैसे हम लोग करते थे वैसे यह भाजपा सरकार करेगी हम वैसा नहीं करेंगे अभी तो कोई इस पर विचार ही नहीं है क्या करेंगे क्या नहीं करेंगे जैसी व्यवस्था होगी जो नियम होगा अगर नियम सांसद को कितने दिन तक रह सकता है कितने दिन तक रह सकता है पूर्व सांसद होने के बाद कितने दिन तक उसको रहने दिया जाएगा

प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद विपक्षी दलों की हो रही एकता पर सवाल किया गया 

सवाल

जो विपक्षी दल है वामपंथी दल है कल जब राहुल गांधी को फैसला आया तो सब एकजुट थे विपक्ष एक हो गया है इसको कैसे देखते हैं 

जबाब --आप देखिए भारतीय जनता पार्टी आज बहुत मजबूत स्थिति में है और माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे ढंग से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत मजबूती के साथ काम कर रही है हमको किसी भी विपक्षी दल से और उनके गठबंधन से कोई किसी प्रकार का डर नहीं है साथ ही साथ इतना जरूर है यह जब कोई परिस्थिति बनती तो एक हो जाते हैं लेकिन इनके जो मतभेद हैं जो मनभेद है वह चलते रहेंगे यह कभी एकता के साथ काम नहीं कर सकते हैं जब भी इनका मौका लगेगा एक दूसरे को सबक सिखाने का काम करेंगे भारतीय जनता पार्टी का चट्टान की तरह जनता के आशीर्वाद से देश और प्रदेश में खड़ी है।



 z8n5rr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *