नई दिल्ली: ट्विटर ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल को यूजर्स के अकाउंट से ब्लू चेकमार्क हटाना शुरू कर देगी. इसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है. क्योंकि कंपनी वेरिफाइड अकाउंट के लिए दुनियाभर में सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू कर दिया है. यही नहीं कंपनी वेरिफिकेशन वाला नीला निशान हटा सकती है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल से Twitter दुनियाभर में LegacyBlue को समेटने की प्रक्रिया शुरू करेगा.
इसके साथ ही सभी लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा, हालांकि, फ्री ब्लू टिक वाले पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लीगेली वेरिफाइड का टैग हट जाएगा.
बता दें ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पेश किया था जो कि एक शुल्क आधारित सेवा है. ट्विटर ब्लू की सेवा लेने वाले यूजर्स को लंबे पोस्ट करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ब्लू टिक मिलता है और साथ ही ट्वीट को एडिट करने का भी ऑप्शन मिलता है.
हटा दिया जाएगा ब्लू टिक
अब एलन मस्क फ्री वाले ब्लू टिक को हटाने जा रहे हैं. भारत में Twitter Blue के मोबाइल प्लान के लिए यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का शुल्क देना होगा. इस बीच एलन मस्क ने हाल ही में फ्री अकाउंट से एसएमएस आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर को भी हटा दिया है. ऐसे में अगर आफ अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक चाहते हैं तो अब आपको हर महीने कम-से-कम 650 रुपये चुकाने होंगे, अन्यथा आपके अकाउंट ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.
क्या है लिगेसी ब्लू चेक?
ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पुराना वेरिफिकेशन मॉडल है. इसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे.