Pakistan-Afghanistan Border: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो रही है. दोनों देशों के बॉर्डर पर अब लड़ाकू हेलीकॉप्टर (combat helicopters) तैनाती से तनातनी का माहौल पैदा हो गया है. इस पर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से दावा किया जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) और उससे जुड़े संगठनों के आतंकवादी (Terrorists) अफगानिस्तान सीमा (Pakistan-Afghanistan Border) से घुसने की तैयारी में हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया और जबानी लड़ाई के बाद अब बॉर्डर पर तनाव पैदा हो गया है.
आरोप है कि ये आतंकवादी अफगानिस्तान में ट्रेनिंग करने के बाद वापस पाकिस्तान (Pakistan) आ रहे हैं. पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर (Pakistan-Afghanistan Border) पर लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. इस बाबत पाकिस्तानी सेना ने बाकायदा एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें स्पेशल फोर्स का जवान पाकिस्तान अफगानिस्तान बॉर्डर पर मशीन गन के साथ हेलीकॉप्टर में दिखाई दे रहा है.
पाकिस्तान की इंटेलिजेंस विंग ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के फोटो जारी किए हैं जो पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. जारी किए गए फोटो में इन आतंकवादियों की पोजीशन पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर कंटीली बाड़ के समीप बताई गई है. एक फोटो में पाकिस्तानी फौज की एक चौकी भी नजर आ रही है. इन आतंकियों के पास जो हथियार नजर आ रहे हैं, उन पर पाकिस्तान का कहना है कि ये वो हथियार हैं जो अमेरिका अफगानिस्तान से जाते समय वहां छोड़ गया था.
इसके पहले भी अफगानिस्तान पाकिस्तान बॉर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो चुकी हैं. पाकिस्तान प्रशासन ने यह दावा भी किया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान में तालिबान के इशारे पर और आतंकी संगठन उससे जुड़ते जा रहे हैं. आरोप है कि इन संगठनों के लोग अफगानिस्तान में मौजूद हैं.