वॉशिंगटन: खालिस्तान समर्थकों (Khalistani Supporters) ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate in San Francisco) पर प्रदर्शन किया है. 200 से अधिक प्रदर्शनकारी बुधवार को सुनियोजित प्रदर्शन के लिए यहां इकट्ठा हुए थे. उन्होंने इस दौरान खालिस्तानी झंडा भी दिखाया. हालांकि सैन फ्रांसिस्को पुलिस भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर मुस्तैदी से मौजूद थी. रविवार को यहां हिंसक अव्यवस्था के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रविवार को सैन फ्रांसिस्को भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों के उत्पात मचाने के बाद यहां सड़क पर पर भारी बैरिकेडिंग कर दी गई है. बुधवार के प्रदर्शन के दौरान वर्दीधारी अधिकारी खड़े थे और क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों में सभी उम्र के पगड़ीधारी पुरुष शामिल थे जिन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए. यह खाड़ी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए थे.
आयोजकों ने अंग्रेजी और पंजाबी दोनों भाषाओं में भारत विरोधी भाषण देने के लिए माइक का इस्तेमाल किया और कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पंजाब पुलिस पर निशाना साधा. जब ANI ने प्रदर्शनकारियों में से एक से बात करने की कोशिश की, तो उसने भारतीय मीडिया को फ्रिंज एलीमेंट बताया और पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI द्वारा समर्थित होने का आरोप लगाया. खालिस्तान समर्थक एक युवक ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर ऐसे पर्चे घूम रहे हैं और प्रदर्शनों में युवा सबसे आगे हैं.’
वहीं सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास अपने परिसर में काम कर रहे राजनयिकों को सुरक्षित करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रहा है. सैन फ्रांसिस्को में राजदूत नागेंद्र प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आश्वासन के लिए सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के चीफ का धन्यवाद. 19 मार्च को भारतीय वाणिज्य दूतावास की चांसरी बिल्डिंग पर हमले पर चर्चा करने के लिए चीफ स्कॉट से मुलाकात की और वाणिज्य दूतावास परिसर और कर्मियों के लिए सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने का अनुरोध किया.’
रविवार को दूतावास में की थी तोड़फोड़
गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थकों ने दुनिया भर में तांडव मचाना शुरू कर दिया है. लंदन में तोड़फोड़ के बाद, खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था. खालिस्तानी समर्थकों का कार्यालय का दरवाजा तोड़ने और जबरन घुसने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. शेयर किए गए वीडियो में खालिस्तानी समर्थकों के एक बड़ी भीड़ को वाणिज्य दूतावास भवन के कांच के दरवाजों और खिड़कियों को तोड़ते देखा गया.