नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2–1 से बेहतरीन जीत दर्ज की. पैट कमिंस की मां के निधन के बाद कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ (Steve smith) के हाथों में आ गई. उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. स्टीव स्मिथ की इस बेहतरीन कैप्टेंसी को देखने के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी उनकी तारीफ में उतरे हैं.
भारतीय टीम की हार के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा,” स्टीव स्मिथ और कप्तानी एक ऐसी जोड़ी है, जो स्वर्ग में बनी है.” बेशक कई भारतीय भी स्मिथ की कप्तानी पर फिदा हो गए है. तीसरे मैच में स्मिथ ने एडम जंपा का अच्छे ढंग से इस्तेमाल किया.
जंपा ने इस मैच में कुल 4 विकेट झटके. उन्होंने केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट चटकाया. जंपा को तीसरे वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का भी अवॉर्ड दिया गया. वहीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिचेल मार्श को दिया गया.
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 269 रन बनाए थे. चेज करते हुए टीम इंडिया 248 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के सिर्फ विराट कोहली 50 रन का आंकड़ा पार कर सके. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. सूर्यकुमार यादव एक बार फिर पहली ही गेंद पर आउट हो गए. रोहित शर्मा या शुभमन गिल ने भी कुछ खास नहीं किया. नतीजा यह रहा कि भारत यह मुकाबला 21 रनों से हार गया.
