IPL 2023: CSK को छोड़ फर्ज निभाने पहुंचे माही, एयरपोर्ट पर हो गया खेल

IPL 2023: CSK को छोड़ फर्ज निभाने पहुंचे माही, एयरपोर्ट पर हो गया खेल

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने फैसलों से सबको चौंका देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने आईपीएल 2023 से पहले किया है. धोनी आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. वो लीग के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं. 31 मार्च को आईपीएल का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले धोनी चेन्नई छोड़कर सीधे जोधपुर पहुंच गए. अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर धोनी ने ऐसा क्यों किया? तो इसका जवाब है माही का फर्ज.

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेटर के अलावा आर्मी ऑफिसर भी हैं. वो टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. उन्हें 2011 में ये मानद रैंक दी गई थी. इसके बाद से ही धोनी कई बार क्रिकेट से वक्त निकालकर फौजियों के बीच पहुंच जाते हैं. धोनी का सेना प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वो कई बार ऐसा कह चुके हैं कि अगर वो क्रिकेटर नहीं होते तो शायद सेना में होते. इसी वजह से धोनी जोधपुर के आर्मी कैंट पहुंचे और यहां उन्होंने सैनिकों के साथ वक्त बिताया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

आर्मी की खुली जीप में सवार हुए धोनी

धोनी का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वो आर्मी की खुली जीप में सवार नजर आ रहे हैं और उनके पीछे लोग दौड़ लगा रहे हैं. इसके अलावा उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी सेना की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब धोनी जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे तो उन्हें वहां इंतजार करना पड़ा था. उन्हें लेने के लिए कोई नहीं आया था.

धोनी मे मास्क लगा रखा था. इसी वजह से एयरपोर्ट पर आम लोग पहचान नहीं सके थे. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही ये खुलासा हो गया कि धोनी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. इसेक बाद उनके दीदार के लिए भीड़ लग गई थी. इसके बाद सेना की गाड़ी उन्हें लेने आई और धोनी जोधपुर कैंट के लिए रवाना हो गए.

महेंद्र सिंह धोनी 2019 के वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक ले लिय़ा था और वो कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी की 106वीं बटालियन (पैरा) में पहुंच गए थे. यहां धोनी ने गार्ड के अलावा पेट्रोलिंग ड्यूटी भी की थी.


 r6efpy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *