अनुष्का से मिलने से पहले नर्वस थे विराट कोहली, एड शूट में हुई पहली मुलाकात

अनुष्का से मिलने से पहले नर्वस थे विराट कोहली, एड शूट में हुई पहली मुलाकात

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं. इस खिलाड़ी की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान पर काफी निडर और खतरनाक बल्लेबाज हैं. लेकिन मैदान के बाहर उतने ही साधारण इंसान हैं. एक दौर ऐसा भी था जब कोहली अपनी पत्नी अनुष्का (Anushka Sharma) के सामने आने से पहले काफी नर्वस थे.

विराट कोहली ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. विराट और अनुष्का पहले दोस्त थे. उसके बाद लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. अंत में दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को सात फेरे ले लिए. विराट ने बताया कि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से जब पहली बार मिलने जा रहे थे तो काफी डरे हुए थे. उनके मैनेजर ने उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ एड शूट की जानकारी दी थी. कोहली ने बताया उन्होंने पहली बार अनुष्का पर एक गंदा जोक भी मारा था.

2013 में हुई थी पहली मुलाकात

विराट कोहली ने द 360 शो पर बताया, ‘मुझे याद है कि यह साल 2013 की बात थी, तब मुझे जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था. मेरे मैनेजर ने मुझे बताया कि अनुष्का शर्मा के साथ एड शूट करना है. यह बात सुनते ही मैं काफी नर्वस हो गया था. मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं इसको कैसे कर पाऊंगा. मैं बहुत ज्यादा ही नर्वस था.’

उन्होंने आगे बताया, ‘नर्वस होने के साथ मुझे अंदाजा नहीं था कि वह कितनी लंबी है. मैंने उनकी हील्स को देखा और उनको बोला आपको इससे ऊंचा कुछ पहनने को नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने कहा, एक्सक्यूज मी? वह काफी खराब था, मैं बहुत नर्वस था. लेकिन बाद में एहसास हुआ वह भी एक आम इंसान की तरह ही हैं. हमारे बैकग्राउंड काफी मिलते जुलते हैं. उसके बाद हम दोस्त बन गए फिर धीरे-धीरे डेट करना शुरू किया. यह सब एकदम से नहीं हुआ.’

Leave a Reply

Required fields are marked *