5 कारणों से लीक होती है AC की गैस लीक, आप तो नहीं करते हैं यह ही गलतियां

5 कारणों से लीक होती है AC की गैस लीक, आप तो नहीं करते हैं यह ही गलतियां

नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आ चुका है. जल्द ही लोग एयर कंडिशनर (AC) का इस्तेमाल करने लगेंगे. ऐसे में एयर कंडीशनर की सर्विसिंग और इसके कारण बिजली की खपत बढ़ जाएगी, जिससे बिजली का बिल बहुत ही ज्यादा आने लगेगा, लेकिन गर्मी से बचने के लिए उनके पास कोई और उपाय नहीं है. ऐसे में अगर एसी खराब हो जाए या वह ठीक से काम न करे, तो आपके लिए काफी समस्या हो सकती है. जिन लोगों के घर में एसी वे जानते कि कि अगर उसकी मेंटेनेंस ठीक तरह से नहीं की तो एसी रिपेयरिंग और सर्विस करवाने का खर्च कितना ज्यादा हो सकता है. एसी को ठीक से मेंटेन न करने से उसमें गैस लीक होने की समस्या हो सकती है.

बता दें कि एसी में गैस लीक होना एक आम बात है. जिसके लिए कई बार वेल्डिंग तक की जरूरत पड़ जाती है. अगर आप विंडो एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बहुत ज्यादा होता है. एसी की गैस लीक होने के कई कारण हो सकते हैं, तो चलिए अब आपको एसी में गैस लीकेज के कारण बताते हैं.

समय पर सर्विसिंग न करवाना

गर्मियां आते ही लोग एसी की सर्विसिंग करवाए बिना उसे चलाना शुरू कर देते हैं. अगर आप एसी को बिना सर्विस के यूज करेंगे, तो ये सीजन के बीच में ही खराब हो सकता है. एसी की सर्विसिंग के दौरान इसकी सफाई भी हो जाती है और साथ ही साथ अगर एसी के कंडेंसर में कोई लीकेज होता है तो वो भी ठीक हो जाता है.

कार्बन का जमना

एसी गैस लीक का सबसे अहम कारण है इसमें कार्बन का जमना है. एक बार कंडेनसर पाइप में जंग लगने लगेगी तो उनका कूलिंग इफेक्ट कम हो जाएगा और गैस लीक की समस्या भी बढ़ जाएगी. यह ज्यादा दिनों तक एसी की सर्विसिंग न होने, एसी मेंटेनेंस पर ध्यान न देने के कारण भी हो सकता है. इतना ही नहीं कई बार तो कंडेनसर पाइप में छेद हो जाता है जिससे गैस लीक होने लगती है.

एसी के ऊपर  सामान ने रखें है

एसी सामने से तो ठंडी हवा देता है, लेकिन पीछे की ओर से गर्म हवा बाहर फेंकता है. ऐसे में अगर आपने उसके आस-पास सामान रख दिया है या फिर एसी से हवा बाहर निकलने की जगह नहीं है तो एसी को नुकसान पहुंचता है.

एसी यूनिट का रखें ख्याल

आपने देखा होगा कि कई घरों के बाहर एसी का यूनिट लगा होता है. ऐसा हो सकता है कि आपके घर में भी हो. ऐसे में डॉग्स यूरिन एसी पाइप्स को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है. कुत्तों की यूरिन बहुत एसिडिक होती है जिससे कोरोजन जल्दी होता है और पाइप्स में कार्बन जम जाता है.

एसी की सफाई न करना

एसी एयर फिल्टर हर साल बदलना या साफ करना चाहिए और अगर आप ये नहीं करेंगे तो बार-बार एसी पर प्रेशर बढ़ेगा और गैस लीक, पाइप में छेद जैसी समस्याएं होंगी.

ड्रेनेज को चेक न करना

अगर आपके एसी का ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है तो कूलेंट के लीक होने की गुंजाइश ज्यादा हो सकती है. एसी का ड्रेनेज सिस्टम पानी को बाहर की ओर निकालता है.अगर ये ठीक नहीं होगा तो पानी एसी के अंदर पाइप्स में ही रहेगा.

गैस लीकेज कैसे रोकें?

1- अपने एयर कंडिशनर की समय पर सर्विसिंग करवाएं.

2- एसी के कंडेनसर पाइप में जंग लगने दें.

3- एयर कंडिशन के ऊपर या उसके पास कोई सामान न रखें.

4- एसी यूनिट को डॉग्स यूरिन से बचाकर रखें.

5- इसको इस्तेमाल करने से पहले ठीक से साफ कर लें.

6- एसी के ड्रेनेज को ठीक से चेक करें.


 xm636w
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *