New Delhi: कैसे इतने सस्ते होते हैं Xiaomi के फोन, सच जानेंगे तो इसी का फोन लेंगे आप

New Delhi: कैसे इतने सस्ते होते हैं Xiaomi के फोन, सच जानेंगे तो इसी का फोन लेंगे आप

शियोमी (Xiaomi) का बाज़ार काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी सस्ती कीमत के चलते भारत में भी लोग इसे खूब पसंद करते हैं. ऐसा नहीं है कि कि कम दाम के चलते शियोमी फोन के फीचर्स के साथ कोई समझौता करता है. काउंटरप्वाइंट की अप्रैल 2022 की रिपोर्ट में सामने आया था कि भारत में 15,000 रुपये से काम कीमत वाले स्मार्टफोन में सैमसंग, शियोमी, रियलमी के स्मार्टफोन हैं. बिक्री में सैमसंग गैलेक्सी A13, रेडमी 9A स्पोर्ट, रियलमी C31 जैसे फोन शामिल हैं.

Xiaomi को ‘चीन का Apple’ कहा जाता है. कंपनी के पास प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज है, लेकिन उनका मुख्य ध्यान उभरते बाजारों पर है. कंपनी के फोन की कम कीमत कई ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनता है.

Xiaomi ऐसे स्मार्टफोन बनाने में कामयाब रहा है जो Apple iPhones और Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप की तरह हैं, और यही बात उन ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद होती है, जो एक किफायती और हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शियोमी अपने फोन के दाम इतने सस्ते कैसे रखती है.

इन वजहों से सस्ते होते हैं Xiaomi फोन

Xiaomi फोन के सस्ते होने का एक मुख्य कारण यह है कि शियोमी की रणनीति कम मुनाफे पर ज़्यादा फोन बेचने की होती है. वहीं ऐपल और सैमसंग ज़्यादा मुनाफे पर कम फोन बेचने पर फोकस रखते हैं.

फोन सस्ते होने की दूसरी जो वजह है वह कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi डिवाइस के साथ आने वाला वेब ब्राउजर यूजर की सभी ऑनलाइन ब्राउजिंग एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है, भले ही इसे ‘incognito mode’ में इस्तेमाल किया गया हो.

ऐसा लगता है कि कंपनी अन्य डिवाइस डेटा भी एकत्र कर रही है जो इसे अपने ग्राहकों के पर्सनल लाइफ के बारे में बताता है.

जल्द आ रहा है नया फोन

इसके अलावा मालूम हुआ है कि कंपनी के Redmi Note 12 सीरीज़ के तीन फोन रेडमी Note 12 (5G), रेडमी नोट 12 Pro, और रेडमी नोट 12 Pro+ के बाद अब कंपनी जल्द भारत में Redmi Note 12 4G को पेश करने की तैयारी में है. ऑफिशियल पेज से मालूम हुआ है कि Redmi Note 12 4G स्नैपड्रैगन 685 SoC से लैस होगा और सेल्फी कैमरे के लिए फोन में एक पंच होल के साथ 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.


 2ewl3j
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *