पंचायत भवन पर कब्जे की शिकायत पर इटावा CDO सख्त, डीपीआरओ को सौंपी जांच

पंचायत भवन पर कब्जे की शिकायत पर इटावा CDO सख्त, डीपीआरओ को सौंपी जांच

इटावा के चकरनगर स्तिथ चांदई ग्राम पंचायत के डीभौली गांव में स्तिथ ग्राम पंचायत भवन पर दबंगों का अवैध कब्जा। ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीओ ने जांच के आदेश दिए।

बताते चलें चकरनगर तहसील स्तिथ ग्राम पंचायत भवन में लंबे समय से दबंगों का कब्जा चला आ रहा है। जिसके लिए ग्रामीण समय समय पर इसकी शिकायत करते रहे, लेकिन कभी अधिकारियों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा है कि पंचायत भवन के पास रहने वाले व्यक्ति के द्वारा जानवर और सामान भर रखा है।

बताया जा रहा है यह भवन 1985 में मौजूदा ग्राम प्रधान ने इसको ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए दान में जमीन दी गई थी। जिसके बाद पंचायत भवन बनाया गया था। जिसके कुछ समय बाद यह भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया था। जिसके बाद लंबे समय से इस पर कब्जा चला आ रहा है।

ग्राम पंचायत भवन की जमीन पर कब्जा

यहां के निवासी राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि यहां पर एक व्यक्ति का कब्जा है, जिसमें उनके जानवर से लेकर घर का सामान इन कमरों में रखा रहता है। ग्राम पंचायत पर आंगनबाड़ी केन्द्र बनने की बात सामने आ रही थी, लेकिन वो भी अब तक नहीं बन सका है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मुख्यविकास अधिकारी ने सौंपी जांच

इस मामले पर मुख्यविकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच डीपीआरओ बनवारी सिंह को सौंप दी है, जिसके बाद डीपीआरओ एडीओ पंचायत को मौके कर जाकर फोटो सहित आख्या देने और पंचायत भवन पर किसी भी तरह के कब्जे को हटवाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कब्जा न हटाने पर संबधित थाना में मुकदमा दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह भवन जर्जर होने के चलते दूसरा ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।


 yucj7s
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *