रोहित और विराट के नाम होगा दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कैरेबियन बल्लेबाजों का टूटेगा तिलिस्म, केवल 2 रन

रोहित और विराट के नाम होगा दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कैरेबियन बल्लेबाजों का टूटेगा तिलिस्म, केवल 2 रन

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच के दौरान फैंस की निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के उपर टिकी रहेगी. आखिरी वनडे में अगर दोनों बल्लेबाज दो रन बनाने में कामयाब होते हैं तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.

रोहित और विराट के पास इतिहास रचने का मौका:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक जोड़ी के रूप में ब्लू टीम को कई मुकाबले जिताए हैं. इस बीच दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन भी निकले हैं. आखिरी वनडे मुकाबले में अगर यह जोड़ी दो रन बनाने में कामयाब होती है तो यह इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएगी.

दरअसल, रोहित और कोहली ने भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में एक जोड़ी के रूप में 85 पारियों में शिरकत करते हुए 62.47 की औसत से 4998 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बीच 18 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. तीसरे वनडे मुकाबले में दो रन बनाते ही यह जोड़ी वनडे प्रारूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली जोड़ी बन जाएगी.

फिलहाल गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के नाम दर्ज है यह खास उपलब्धि:

वनडे प्रारूप में फिलहाल यह खास रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के नाम दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए वनडे प्रारूप में 5000 रन की साझेदारी 97 पारियों में की है. इनके बाद मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी का नाम आता है. हेडन और गिलक्रिस्ट ने 104 पारियों में 5000 रन की साझेदारी की है.


 4if2z6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *