New Delhi: Google पर सालों से कर रहे हैं सर्च, लेकिन 99% लोग अभी भी नहीं जानते इसकी 6 सीक्रेट Tricks

New Delhi: Google पर सालों से कर रहे हैं सर्च, लेकिन 99% लोग अभी भी नहीं जानते इसकी 6 सीक्रेट Tricks

गूगल ने हम सभी की लाइफ को काफी आसान बना दिया है. दुनिया में कहीं भी रहते हुए गूगल पर कुछ भी सर्च किया जा सकता है. लेकिन गूगल के कुछ ऐसे सीक्रेट फीचर्स हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा.

गूगल सर्च सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ये कई एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के लिए डिफॉल्ट सर्च इंजन की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं. वैसे तो इसका इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो इसके सभी फीचर्स को नहीं जानते हैं. हालांकि 99% लोग ऐसे होंगे जो इसके हिडेन सीक्रेट फीचर को नहीं जानते होंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वह हिडेन फीचर्स...

Stopwatch and Timer: गूगल सर्च पर ‘Timer’ लिखने पर आपके सामने टाइमर आ जाएगा. इसमें स्टॉपवॉच भी है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर रोका भी जा सकता है.

Shipment tracking: Google सर्च की शिपमेंट ट्रैकिंग सुविधा शानदार है. शिपमेंट ट्रैकिंग टूल लाने के लिए Google सर्च में ‘FedEx ट्रैकिंग’ टाइप करना है. इसके बाद आपसे ट्रैकिंग नंबर डालने के लिए कहा जाता है. यह UPS, DHL और USPS के लिए भी काम करता है.

Translation: गूगल ट्रांसलेट एक अच्छा टूल है, जिसे काफी लोग इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आपको ये मालूम चले कि इसके लिए आपको गूगल ट्रांसलेट खोलने की ज़रूरत नहीं है. इसके लिए आप सिर्फ गूगल सर्च में वह वर्ड ich heise deutsch लिखने पर आपके सामने आ जाएगा कि इसका मतलब ‘my name is’ है.

History Delete: यह फीचर गूगल सर्च के स्मार्टफोन ऐप का हिस्सा है, लेकिन यह बहुत काम का है. अगर आप ऐप में जाते हैं और अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करते हैं, तो आप अपने सर्च हिस्ट्री के आखिर के 15 मिनट डिलीट कर सकते हैं. ये सुविधा चीज़ों को काफी आसान बनाती है.

Calculator: कुछ भी कैलकूलेट करने के लिए आपको फोन कैलकूलेटर खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए बस अपनी गणित की समस्या टाइप करें और Google न केवल एक उत्तर प्रदान कर देगा है बल्कि एक पूरी तरह से काम करने वाला इन-ब्राउज़र कैलकुलेटर आपके सामने खोल देगा.

Game: अगर आप Google सर्च में ‘PC-Man’ टाइप करते हैं, तो आप ब्राउज़र पर डायरेक्ट पीएसी-मैन खेल सकते हैं.


 qdhr0k
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *