Realme C55 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. साथ ही ये स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन वाला फोन है. खास बात ये है कि Realme C55 में iPhone 14 Pro के Dynamic Island की तरह एक फीचर भी दिया गया है. रियलमी ने इसे Mini Capsule कहा है. ये फीचर खासतौर पर बैटरी, स्टेप काउंट और डेटा यूसेज नोटिफिकेशन देता है.
Realme C55 की बिक्री भारत में 28 मार्च दोपहर 12 बजे से होगी.इस फोन को सन शॉवर और रेनी नाइट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 8GB +128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है.
Realme C55 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है
सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इस फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी को यूजर्स कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा पाएंगे
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme C55 के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.