Jharkhand: ईंट भट्ठे में खड़े वाहनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया

Jharkhand: ईंट भट्ठे में खड़े वाहनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया

मेदिनीनगर: पलामू जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में माओवादियों ने एक ईंट भट्टे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों में आग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतिबंधित तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के लगभग 40 सशस्त्र सदस्यों का एक समूह सोमवार रात कांडा गांव में भट्टे पर पहुंचा और कई श्रमिकों को बंधक बना लिया तथा ट्रैक्टरों में आग लगा दी।

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के चेहरे ढके थे और वे घटना के बाद मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि यह घटना पैसे ऐंठने के इरादे से की गई है


 ggxh4j
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *