IPL में पहली बार खेलेंगे 5 विदेशी खिलाड़ी, चौकों - छक्कों में करते हैं बात

IPL में पहली बार खेलेंगे 5 विदेशी खिलाड़ी, चौकों - छक्कों में करते हैं बात

आईपीएल में इस बार कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. इनमें इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के अलावा एसोसिएट देश के भी कुछ चुनिंदा खिलाड़ी होंगे जो पहली बार इस बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होगा. पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) आईपीएल में पहली बार खेलेंगे. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. दाएं हाथ के बैटर ग्रीन मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं. 23 वर्षीय ग्रीन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्होंने हाल में भारत दौरे पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था.

इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13. 25 करोड़ में खरीदा है. वह इंग्लैंड के राइजिंग स्टार हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ब्रूक ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रूक ने हाल में टेस्ट में 30 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. करियर के शुरुआती 9 पारियों में 800 रन बनाने वाले पहले बैटर हैं

इंग्लैंड के धाकड़ बैटर फिल साल्ट (Phil Salt) भी आईपीएल में पहली बार उतरेंगे. साल्ट को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट दिल्ली कैपिटल्स में बतौर विकेटकीपर भी भूमिका भी निभा सकते हैं. टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हैं. ऐसे में साल्ट भारतीय विकेटकीपर के विकल्प हो सकते हैं. वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को पहली बार किसी आईपीएल टीम ने खरीदा है. रूट को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा है. रूट ने 5 साल बाद आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजा था. इससे पहले उन्होंने 2018 के ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था लेकिन तब किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को पंजाब किंग्स ने अपना बनाया है. रजा को 50 लाख में पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था. 36 साल के सिकंदर पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. रजा लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के लिए एक कंपलीट पैकेज हैं. 


 2yks8s
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *