ट्विटर ने 45 करोड़ यूजर्स के साथ खेल कर दिया, बंद हो गई ये बेजोड़ सुविधा

ट्विटर ने 45 करोड़ यूजर्स के साथ खेल कर दिया, बंद हो गई ये बेजोड़ सुविधा

Elon Musk Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है, तब से ट्विटर वालों के वक्त, हालात, जज़्बात बदल गए हैं. ट्विटर वालों से मतलब वहां काम करने वालों से भी है और ट्विटर यूजर्स से भी है. ट्विटर ने 20 मार्च से अपनी एक सर्विस को आम यूजर्स के लिए बंद कर दिया है. आम यूजर्स की परिभाषा में वो लोग भी आते हैं जिनके अकाउंट में पहले से वेरिफाइड का बैज यानी ब्लू टिक लगा हुआ है, क्योंकि ट्विटर के खास यूजर्स अब वो ही होंगे जिनके पास ट्विटर ब्लू का सब्स्क्रिप्शन होगा.

ट्विटर ने साल 2017 में टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन (2FA) की सर्विस शुरू की थी. ये सर्विस असल में अकाउंट की सिक्योरिटी में एक लेयर और जोड़ देती है. पासवर्ड गलती से कहीं शेयर होने या हैक होने की स्थिति में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके अकाउंट को किसी गलत हाथ में जाने से बचाता है. इस ऑथेंटिफिकेशन का सबसे आसान तरीका था टेक्स्ट मैसेज ऑथेंटिकेशन.

कैसे काम करता है टेक्स्ट मैसेज 2FA?

जैसे ही आप अपने अकाउंट को खोलने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड डालते हैं, आपके अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल फोन में एक टेक्स्ट मैसेज आता है. उस मैसेज में एक वेरिफिकेशन कोड आता है. वो कोड लॉगिन पेज में डालने के बाद ही आप अकाउंट में लॉगिन कर पाते हैं.

15 फरवरी को ट्विटर ने ऐलान किया कि वो आम यूजर्स के लिए टेक्स्ट मैसेज 2FA को बंद कर रहा है. ट्विटर ने लिखा कि आम यूजर्स 2FA के दूसरे तरीकों का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकते हैं. ट्विटर ने लिखा,


 6hmsn2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *