New Delhi: कितने वोल्ट का झटका देता है मच्छर मारने वाला रॉकेट? इंसान को लगे वही करेंट तो क्या होगा

New Delhi: कितने वोल्ट का झटका देता है मच्छर मारने वाला रॉकेट? इंसान को लगे वही करेंट तो क्या होगा

नई दिल्ली: घरों में मच्छर होना अब आम हो गया है. जब मौसम बदलता है तब मच्छरों की तादाद काफी बढ़ने लगती है और जब तक बढ़ती चली जाती है, जब तक कि भयंकर गर्मी के साथ लू न पड़ने लगे. मच्छरों से निजात पाने के लिए कुछ लोग रात को मॉस्कीटो कॉइल (Mosquito coil) जलाते हैं तो कुछ मच्छरदानी लगाकर खुद को बचाते हैं. इसी तरह, मच्छरों को मारने के लिए इन दिनों मॉस्कीटो रैकेट भी आने लगे हैं. इन मॉस्कीटो रैकेट्स को बिजली से चार्ज करके मच्छरों को मारा जा सकता है.

चूंकि ये उपाय अब काफी लोग अपनाने लगे हैं तो एक सवाल भी उठता है. सवाल यह है कि ये मॉस्कीटो रैकेट (Mosquito Racquet) कितनी वॉल्टेज के साथ करेंट पैदा करके मच्छर को झटका देता है? क्या यही झटका यदि इंसान को लगे तो क्या इंसान को नुकसान पहुंच सकता है? यदि किसी बच्चे को लगे तो क्या हो सकता है? आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

एम्पेयर का है पूरा खेल

बता दें कि मच्छर मारने वाले रैकेट आमतौर पर बैटरी से चलते हैं. उस बैटरी को पहले रीचार्ज किया जाता है और फिर रैकेट को इस्तेमाल में लाया जाता है. एक कमरे में मौजूद सभी मच्छरों को मारकर चैन की नींद ली जा सकती है. ये रैकेट हाई वोल्टेज (जोर का झटका) देते हैं, लेकिन करेंट काफी कम होता है. इसी झटके से मच्छर मर जाते हैं. इसमें 500 से लेकर 3000 वोल्ट की वोल्टेज हो सकती है, लेकिन करेंट बहुत कम होता है. इतना कम कि लगभग कुछ माइक्रोएम्पेयर (Microampere) की रेंज में. इतना कम करेंट मनुष्य के लिए नुकसान नहीं कर सकता. यदि इसे नंगे हाथों से छुआ जाए तो यह करेंट का हल्का सा झटका दे सकता है. इससे निकलने वाला करेंट केवल छोटे जीवों, जैसे कि मच्छर या मख्खियों को ही मार सकता है. हर रैकेट के साथ यह वैधानिक चेतावनी जरूर लिखी रहती है कि उसे बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाना चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉस्कीटो किलर बैट में एक हाई वोल्टेज जेनरेटर सर्किट (A high voltage generator circuit) लगा होता है. यह इस बैट का सबसे अहम पार्ट होता है. इसका सर्किट का काम होता है डायरेक्ट करेंट (DC) वोल्टेज को हाई वोल्टेज AC में बदलना. जब यह इसे बदलता है तो 200-230 वॉट का झटका पैदा करता है.

3,500 DC की वोल्टेज

अमेज़न की वेबसाइट पर बिकने वाला गोदरेज का हिट एंटी मॉस्कीटो रैकेट (Hit Anti Mosquito Racquet) 3,500V DC voltage पर चलता है. इसका मतलब ये हुआ कि वोल्टेज हाई है. इसी डिवाइस में 400mAh की बैटरी है और 1 बार फुल चार्ज करने के बाद कई बार यूज किया जा सकता है.

एम्पेयर और माइक्रोएम्पेयर (Ampere and microampere) दोनों ही इलेक्ट्रिक करेंट की यूनिट्स हैं, लेकिन दोनों की मात्रा (मैग्नीट्यूड) अलग-अलग होती है. एम्पेयर को A से डिनोट किया जाता है, जबकि माइक्रोएम्पेयर को (µA) से. बड़ी मात्रा में करेंट को मापने के लिए एम्पेयर लिखा या कहा जाता है. छोटे इलेक्ट्रिक डिवाइस केवल माइक्रोएम्पेयर पर ही काम करते हैं.


 1rvvf3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *