New Delhi: Asia Cup की मेजबानी बचाने के लिए चलेगा आखिरी दांव पाकिस्तान

New Delhi: Asia Cup की मेजबानी बचाने के लिए चलेगा आखिरी दांव पाकिस्तान

नई दिल्‍ली: एशिया कप की मेजबानी को लेकर तल्‍ख तेवर दिखा रहा पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड अब याचना की मुद्रा में आ गया है. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी इस टूर्नामेंट की मेजबानी हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं, इसके लिए वो बीसीसीआई सचिव जय शाह को मनाने की तैयारी में हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल की दुबई में बैठक होनी है. इसी बैठक में पाकिस्‍तान अपना आखिरी दांव आजमाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नजम सेठी मीटिंग से इतर जय शाह से मुलाकात कर उन्‍हें राजी करने की कोशिश कर सकते हैं.

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्‍तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. फरवरी में बहरीन में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भी पीसीबी ने इस मसले को उठाया पर उसकी दाल नहीं गली. बीसीसीआई ने एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है.

पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने दुबई रवाना होने से पहले मीडिया से कहा था कि यह जानना जरूरी है कि एसीसी के बाकी सदस्य एशिया कप पर हमारे रूख को किस तरह देखते हैं. वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? हमें यह भी महसूस करना चाहिए कि विश्व क्रिकेट में बीसीसीआई की वित्तीय शक्ति का कितना दबदबा है. सेठी ने कहा, मैं इस मसले पर बीसीसीआई सेक्रेटरी और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह से भी बात कर रहा हूं.

‘पहले बीसीसीआई ले फैसला, फ‍िर देखेंगे’

एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्‍तान दौरे को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से भी बयान आया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गेंद बीसीसीआई के पाले में डाल दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया के पाकिस्‍तान जाने के सवाल पर कहा कि बीसीसीआई को पहले इस बारे में फैसला करने दें. उसके बाद ही खेल और गृह मंत्रालय कोई निर्णय करेंगे. अनुराग ठाकुर ने पिछले साल अक्टूबर में खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर कहा था कि इस बारे में गृह मंत्रालय फैसला लेगा.


 trc1ec
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *