कपिल देव ने दिखाया बाहर का रास्ता दाऊद इब्राहिम को, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लेकर आया था ऑफर

कपिल देव ने दिखाया बाहर का रास्ता दाऊद इब्राहिम को, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लेकर आया था ऑफर

नई दिल्ली: पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में कई दिलचस्प चीजें हुई हैं. हालांकि, इन सबमें से कपिल देव की दाऊद इब्राहिम के खिलाफ खड़े होने की कहानी सबसे ज्यादा मशहूर है. इस कहानी के कई वर्जन हैं. कपिल देव के अलावा कुछ और क्रिकेटरों ने भी इस किस्से के बारे में खुलासा किया है. हर किस्से में कुछ अलग है, लेकिन एक बात सही है कि दाऊद इब्राहिम भारतीय ड्रेसिंग रूम में आया था और कपिल देव ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था. भारतीय खिलाड़ी कड़े अभ्यास सत्र के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस आए थे. शारजाह में उस दिन वास्तव में गर्मी और उमस थी. भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत, गावस्कर, वेंगसरकर, कीर्ति आजाद सभी ड्रेसिंग रूम के अंदर अपनी सीट ले रहे थे. जब दो आदमियों ने ड्रेसिंग रूम में एंट्री ली.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड कॉमेडियन महमूद के साथ दाऊद इब्राहिम भारतीय ड्रेसिंग रूम में आया था. महमूद ने भारतीय खिलाड़ियों के सामने दाऊद इब्राहिम को बिसनेसमैन बताया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर के वर्जन के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 1987 में शारजाह में भारतीय ड्रेसिंग रूम में प्रवेश किया और इमरान खान की पाकिस्तान की टीम को हराने पर टीम के प्रत्येक सदस्य (अधिकारियों सहित) को एक टोयोटा कार देने का वादा किया था.

दिलीप वेंगसरकर ने 2013 में जलगांव में एक कार्यक्रम के दौरान इस किस्से का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था, ”दाऊद ने कहा था- अगर तुम लोग टूर्नामेंट जीतते हो तो मैं तुम सबको एक-एक टोयोटा कार दूंगा. प्रस्ताव को टीम ने अस्वीकार कर दिया था.” वेंगसरकर ने यह भी कहा कि कपिल देव ने उसे सीधे उसके मुंह पर कमरे से बाहर जाने के लिए कहा था.

भले ही 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान ने इस तथ्य को स्वीकार किया कि उन्होंने एक व्यक्ति को भारतीय ड्रेसिंह रूम से बाहर जाने के लिए कहा, क्योंकि केवल अधिकृत कर्मियों को ही उसमें आने की इजाजत थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें नहीं पता कि वह व्यक्ति कौन था या उन्होंने टीम को क्या पेशकश की थी.

कपिल देव ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”हां, मुझे याद है कि शारजाह में एक मैच के दौरान एक सज्जन हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और खिलाड़ियों से बात करना चाहते थे. लेकिन मैंने उन्हें तुरंत ड्रेसिंग रूम से चले जाने को कहा, क्योंकि बाहरी लोगों को वहां आने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने मेरी बात सुनी और फिर बिना कुछ कहे ड्रेसिंग रूम से बाहर चले गए. बाद में किसी ने मुझे बताया कि वह बंबई का एक स्मगलर है और उसका नाम दाऊद इब्राहिम है. इसके आगे कुछ नहीं हुआ.


 psi22v
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *