नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने युवा पेसर उमरान मलिक को बड़ी सलाह दी है. इशांत ने कहा कि उमरान को बैगर रन के बारे में सोचे पूरी रफ्तार से गेंदबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जबतक बल्लेबाजों की आंखें बंद नहीं होती, तो स्पीड का क्या फायदा. इशांत ने कहा कि उमरान अगर 150-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं तो उन्हें ऐसा करते रहना चाहिए. वो अनुभव के साथ लाइन लेंथ से गेंदबाजी करना भी सीख जाएंगे.
इशांत शर्मा ने क्रिकबज के राइज ऑफ न्यूइंडिया शो पर कहा, “उसे (उमरान) को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वो कहां गेंद फेंक रहा है. जब खेलेगा, तो अनुभव आएगा और सही लाइन लेंथ से गेंद भी फेंक देगा. अभी उमरान के लिए सबसे अहम ये है कि वो तेज रफ्तार से गेंदबाजी करें. वो अगर 150-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकता है, तो उसे ऐसा करना चाहिए. उसका काम रन बचाना नहीं, बल्कि विकेट लेना है.”
बल्लेबाजों में उमरान का खौफ होना चाहिए: इशांत
इशांत शर्मा चाहते हैं कि बल्लेबाजों में उमरान मलिक का खौफ हो. उन्होंने आगे कहा, “जब तक बल्लेबाजों की आंखें बंद नहीं होती, तो स्पीड का क्या फायदा है? कोई उसको इस तरीके से कॉन्फिडेंस दें कि बल्लेबाज की आंखें कम से कम दो बार बंद करानी ही है. इसका सीधा सा मतलब है कि इतनी रफ्तार से गेंदबाजी करनी है कि बैटर को गेंद ही नजर न आए.”
वहीं, इसी शो पर दिनेश कार्तिक ने भी उमरान मलिक की जमकर तारीफ की. कार्तिक ने उमरान को आईपीएल की खोज बताया. उन्होंने कहा, “मुझे उमरान के बारे में जो एक बात पसंद है, वो ये कि उन्होंने अपनी लाइन लेंथ ठीक करने के लिए काफी मेहनत की है. क्योंकि जब आप इतनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं तो फिर लाइन लेंथ को बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि उमरान मिडिल ओवर ज्यादा गेंदबाजी कर रहे हैं. वो पावरप्ले और डेथ ओवर में जितनी गेंदबाजी करेंगे, उनके वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने की संभावना उतनी बढ़ जाएगी.”