New Delhi:WhatsApp चैट में क्यों मिलता है Security code change का मैसेज, कैसे होता है इसका सेंडर से कनेक्शन

New Delhi:WhatsApp चैट में क्यों मिलता है Security code change का मैसेज, कैसे होता है इसका सेंडर से कनेक्शन

हम सभी ने नोटिस किया होगा कि कई बार वॉट्सऐप चैट में पीले रंग से Security Code Change लिखा हुआ मिलता है. ये नोटिफिकेशन क्यों मिलता है, और इसके पीछे की असल वजह क्या होती है, आइए जानते हैं.

वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग कर रहे हैं, लेकिन कुछ चीज़ों के बारे में हम अभी भी नहीं जानते हैं. जैसे कि कई बार हमने ये देखा होगा कि किसी की चैट में या ग्रुप पर ‘security change code’ का नोटिफिकेशन लिखा हुआ मिलता है. लेकिन हम में से बहुत लोगों को ये बात नहीं मालूम होगी कि ऐसा होता क्यों है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आइए जानते हैं इसकी असल वजह क्या है.

आपके और किसी दूसरे यूज़र के बीच होने वाली एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट का अपना सुरक्षा कोड होता है. इसका इस्तेमाल यह वेरिफ़ाई करने के लिए किया जाता है कि उस चैट में भेजे गए मैसेजेस और की गई कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं या नहीं. यह कोड ‘कॉन्टैक्ट डीटेल्स स्क्रीन’ पर QR कोड और 60 अंकों वाले नंबर के रूप में देखा जा सकता है.

आपके और किसी दूसरे यूज़र के बीच होने वाली एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट का अपना सुरक्षा कोड होता है. इसका इस्तेमाल यह वेरिफ़ाई करने के लिए किया जाता है कि उस चैट में भेजे गए मैसेजेस और की गई कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं या नहीं. यह कोड ‘कॉन्टैक्ट डीटेल्स स्क्रीन’ पर QR कोड और 60 अंकों वाले नंबर के रूप में देखा जा सकता है.

ये कोड हर चैट के लिए अलग होते हैं. हर चैट के अलग-अलग कोड मिलाकर यह देखा जा सकता है कि चैट पर भेजे गए मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं या नहीं. सिक्योरिटी कोड दरअसल डिजिटल लॉक की वह चाबी है, जिसे सिर्फ आपके और मैसेज पाने वाले के बीच ही शेयर किया जाता है.

कभी-कभी आपके और किसी यूज़र के बीच एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा कोड बदल भी सकते हैं.

ऐसा तब होता है, जब आपने या आपके कॉन्टैक्ट ने WhatsApp फिर से इंस्टॉल किया हो या अपना फोन बदला हो या फिर किसी डिवाइस को पेयर किया हो या पेयर किए गए डिवाइस को हटाया हो. ऐसा होने पर आपको चैट में ‘Security Code change’ का मैसेज मिलता है.

हालांकि अगर आप चाहें तो सिक्योरिटी कोड चेंज के नोटिफिकेशन को ऑफ भी कर सकते हैं. Android पर कैसे ऑफ करें. इसके लिए आपको WhatsApp खोलना होगा, फिर उसके बाद Other ऑप्शन पर जाएं. फिर आपको Settings पर टैप करना होगा. इसके बाद Account पर टैप करें, और सिक्योरिटी नोटिफिकेशन पर टैप करें. यहां टॉगल को ऑफ कर दें.

iPhone पर कैसे ऑफ करें. WhatsApp की सेटिंग्स पर जाना होगा, फिर इसके बाद अकाउंट पर टैप करें, यहां सिक्योरिटी नोटिफिकेशन पर टैप करना होगा. यहां टॉगल को ऑफ कर दें.

Leave a Reply

Required fields are marked *