इटावा में बीच सड़क पर पति-पत्नी और साली के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां पति ने पत्नी को सड़क पर लात-घूसों से पीटा और ट्रक के सामने धक्का देने का भी प्रयास किया। जिससे वह घायल हो गई। बहन को पिटता देख गुस्साई साली ने जीजा के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना बसरेहर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा की है।
पति-पत्नी और साली के बीच हो रहे मारपीट को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोग खड़े होकर वीडियो बनाते रहे और लेकिन महिला को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। इस दौरान किसी ने वीडियो का सोशल मीडिया पर डाल दिया। मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
यह घटना बसरेहर थाना क्षेत्र के गोपाल मंदिर के पास की बताई जा रही है। जहां अपनी बहन के घर पर आयी जैनपुर चौबिया की रहने वाली विनीता देवी के परिजनों के मुताबिक उसके ही पति ने शुक्रवार की देर शाम उसकी बहन के घर पर आकर गाली गलौज करते हुए सड़क पर खींच लिया। उसे सड़क पर पटककर लात घूसों से जमकर पीटा। साथ ही सड़क पर खींचकर ले जाकर उसे ट्रक के आगे धकेलने का प्रयास भी किया। विनीता की बहन अनीता ने अपनी बहन की जान बचाने के लिए अपने जीजा शिवराम पर ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया। लगभग आधा घंटे बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर महिला व उसके पति को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
दोनों एक दूसरे पर लगा रहे मारपीट का आरोप
थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया था। जिस पर घायल पति पत्नी का उपचार बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। जानकारी मिली है कि पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे और उनका कोर्ट में मामला भी विचाराधीन है। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगा रहे है।