हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बतौर कप्तान वनडे में धमाकेदार आगाज किया है. पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हराकर सीरीज की शुरुआत जीत से की है. पंड्या पहली बार किसी वनडे मैच में कप्तानी कर रहे थे. इसके साथ ही भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में बड़ा कारनामा किया है. कप्तान पंड्या ने जहां इतिहास रचा है वहीं केएल राहुल को लाइफ लाइन मिल गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया को 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में जीत मिली है. कंगारुओं के खिलाफ इस मैदान पर वनडे में भारत की यह दूसरी जीत है. इससे पहले दोनों टीमें यहां 4 वनडे में भिड़ी थीं जहां मेहमान टीम ने भारत को 3 मैचों में शिकस्त दी थी जबकि एक वनडे में भारत विजयी रहा था
भारत के लिए वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) लकी रहा है. टीम इंडिया ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में यहीं पर वनडे विश्व कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से पहले इस ग्राउंड पर भारत ने आखिरी बार 23 अक्टूबर 2011 को विजय हासिल की थी. तब भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से परास्त किया था. उसके बाद से टीम इंडिया ने यहां 3 वनडे खेले थे और तीनों में ही उसे हार नसीब हुई थी
टीम इंडिया ने इस जीत से कंगारुओं से 2020 में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2020 में इसी मैदान पर भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं साल 2017 में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था जबकि साल 2015 में मेहमान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 214 रन से रौंदा था. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहले वनडे में बेशक एक विकेट हासिल किया लेकिन इस दौरान उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के रिकॉर्ड कीर बराबरी कर ली. वनडे में बतौर कप्तान विकेट हासिल करने के मामले में हार्दिक पंड्या ने 9 साल के सूखे को खत्म किया. इससे पहले भारत की ओर से वनडे में बतौर कप्तान सुरेश रैना ने 2014 में विकेट अपने नाम किया था.
हार्दिक पंड्या ने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट हासिल किया. पंड्या ने स्मिथ को विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों कैच कराया. पंड्या ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 31 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. हार्दिक इस मैच में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे थे
भारत की इस जीत में केएल राहुल का अहम रोल रहा. राहुल ने विकेटों के पतझड़ में एक छोर संभाले रखा और 91 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने मुश्किल विकेट पर पहले हार्दिक और फिर रवींद्र जडेजा के साथ साझेदारी कर टीम को यादगार जीत दिलाई. इसके साथ ही राहुल ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जो उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर रहे थे. राहुल ने पांचवें नंबर पर आकर गजब की बैटिंग की