नई दिल्ली: साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के आयोजन के बाद अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अगला टूर्नामेंट 2024 में होना है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वेस्टइंडीज और अमेरिका को संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी सौंपी गई है. न्यूज-18 अंग्रेजी की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका से इस टी20 विश्व कप की मेजबानी छीन ली गई है. माना जा रहा है कि अब केवल वेस्टइंडीज में ही पूरे वर्ल्ड कप का आयोजन कराया जाएगा.
रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका से टी20 विश्व कप की मेजबानी छीनने के संबंध में ई-मेल के माध्यम से आधिकरिक बयान मांगा गया है. हालांकि इसपर उनका कोई जवाब अबतक नहीं आया है. अप्रैल 2022 में आईसीसी की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की टीम ने 2024 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह दोनों मेजबान देश हैं. अब अमेरिका से मेजबानी छिनने के बाद उनका टूर्नामेंट से बाहर होना भी तय माना जा रहा है.
अमेरिका को आईसीसी के एसोसिएट देश का दर्जा प्राप्त है. हालांकि क्रिकेट के कल्चर की बात की जाए तो अमेरिका अभी इस मामले में काफी पीछे है. टी20 वर्ल्ड कप की मेजाबनी मिलने को अमेरिका के लिए बड़ी जीत माना जा रहा था. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहींं हुआ है कि किन वजहों से आईसीसी यूएसए से टी20 विश्व कप की मेजबानी वापस ले रही है.
बता दें कि 2022 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था. वेस्टइंडीज जैसी दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम भी पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत बाहर हो गया था.