New Delhi: धोनी की वाइड गेंद पर मुश्तैदी, इंग्लिश बैटर चलते बना, मगर कोहली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

New Delhi: धोनी की वाइड गेंद पर मुश्तैदी, इंग्लिश बैटर चलते बना, मगर कोहली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

लगभग 12 साल पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कुछ ऐसा हुआ जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले की बजाय गेंद से धमाल मचाया जो विश्व रिकॉर्ड बन गया. हालांकि इस दिग्गज को गेंदबाजी के लिए नहीं बल्कि बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. बैटिंग में ढेरों कीर्तिमान अपने नाम कर चुके भारतीय धुरंधर ने वैलिड गेंद फेंके बिना विकेट अपने नाम कर अनोखा रिकॉर्ड कायम किया जो अभी तक अटूट है.

साल 2011 में भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG)  के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर टीम इंडिया ने मेजबानों के खिलाफ 4 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टी20 इंटरनेशनल मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में प्रवीण कुमार, विनय कुमार, मुनाफ पटेल और आर अश्विन जैसे गेंदबाज खेल रहे थे. बावजूद इसके टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी गेंदबाजी करा डाली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस टी20 मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया. कोहली ने खतरनाक बैटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को अपना शिकार बनाया. विराट ने जिस गेंद पर पीटरसन को आउट किया वह वैलिड गेंद नहीं थी. मतलब उन्होंने जो गेंद फेंकी वह वाइड चली गई. उस गेंद पर पीटरसन शॉट के लिए क्रीज से निकले और धोनी पलक झपकते उन्हें स्टंप आउट कर दिया

विराट को यह विकेट वैलिड गेंद पर नहीं मिली. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई गेंदबाज अपने पहले ओवर में शुरुआत वैलिड गेंद फेंके बगैर विकेट अपनी झोली में डालने से की हो. विराट को धोनी ने पारी का आठवां ओवर करने को कहा था जो विराट का पहला ओवर था

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 152 गेंदें फेंकी है जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में 641 गेंदों पर 4 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. विराट टेस्ट मैचों में भी गेंदबाजी कर चुके हैं. हालांकि टेस्ट में उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है

इस मैच को इंग्लैंड ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. रोहित शर्मा ने 1 ओवर में 16 रन लुटाए थे. उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. विराट और रोहित मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए उतरे थे. विराट चौथे जबकि रोहित पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 165 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया


 bvt58t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *