जल्द लॉन्च होगा Lava का सस्ता फोन, ग्लास पैनल के साथ आएगा डिवाइस

जल्द लॉन्च होगा Lava का सस्ता फोन, ग्लास पैनल के साथ आएगा डिवाइस

नई दिल्ली: Lava Blaze 2 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. पॉपुलर टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी अहम डिटेल साझा की है. साथ ही, फोन की कीमत का भी खुलासा किया है. इससे पहले भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पिछले साल अपने पहले 5G फोन Lava Blaze को लॉन्च किया था. नया फोन लावा ब्लेज का सक्सेसर होगा. यह एक एंट्री लेवल फोन होगा.

बता दें कि कंपनी ने 2021 में Lava Z सीरीज लॉन्च की थी, इसके बाद पिछले साल Lava Blaze 5G लॉन्च किया था और लावा अब देश में एक और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. टिपस्टर मुकुल शर्मा के एक ट्वीट के अनुसार यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन अप्रैल में भारतीय बाजारों में आ सकता है.

टिप्सटर ने यह भी सुझाव दिया है कि स्मार्टफोन यूनिसोक T616 SoC से लैस हो सकता है. कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. यह मोबाइल फोन बजट सेगमेंट में शाओमी, वीवो, ओप्पो, पोको और रियलमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइस को जोरदार टक्कर देगा.

डुअल रियर कैमरा सेटअप

टिपस्टर ने कथित लावा ब्लेज 2 की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन ग्लास से बने रियर पैनल को सपोर्ट करेगा. यह फोन बजट कैटेरी में आमे वाले फोन की तुलना में प्रीमियम लुक के साथ आएगा. इमेज में हैंडसेट को ऑरेंज कलर के एक अनस्पेसिफाई रंग में दिखाया गया है.स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है, जो दो बड़े सर्कुलर कटआउट में स्थित है. लीक हुई तस्वीर में पीछे के कैमरों के साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिखाई दे रहा है.

स्पेसिफिकेशंस सामने आना बाकी

हैंडसेट के अन्य हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं, जैसे कि इसका डिस्प्ले साइज, बैटरी क्षमता, या यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा या नहीं. हालांकि, लीक में सुझाई गई अप्रैल की लॉन्च टाइमलाइन को ध्यान में रखा जाए, तो लॉन्च से पहले फोन की अधिक डिटेल और फीचर्स सामने आने की संभावना है.

Leave a Reply

Required fields are marked *