पाकिस्तान अपने बनाए जाल में खुद फंसा, पेशावर में आतंकी बना रहे पुलवामा जैसे हमलों का प्लान, अलर्ट जारी

पाकिस्तान अपने बनाए जाल में खुद फंसा, पेशावर में आतंकी बना रहे पुलवामा जैसे हमलों का प्लान, अलर्ट जारी

पेशावर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) भारत में तबाही मचाने के लिए जो प्लान अपने आतंकवादियों को बनाकर बताकर भारत भेजती थी अब ऐसा ही प्लान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में तबाही के लिए तैयार किया है. रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि आतंकवादी पुलिस की वर्दी में पाकिस्तान में हमले कर सकते हैं. आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreeq-e-Taliban Pakistan) से बुरी तरह डरे पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने टीटीपी के हमले का अलर्ट जारी किया है.

पाकिस्तान काउंटर टेररिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी इस अलर्ट में कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पेशावर पुलिस लाइन हमले जैसा अटैक कर सकता है. अलर्ट में यह भी कहा गया है कि टीटीपी पुलिस थानों और जहां पर सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में मौजूदगी हो ऐसी जगहों के अलावा पुलिस लाइन और ट्रैफिक हेड क्वार्टर पर भी आतंकी हमला कर सकता है.

15 दिन के भीतर हो सकते हैं हमले

खैबर पख्तूनख्वा के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को लिखे अलर्ट में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने कहा है कि संभावित आतंकी हमले से बचने के लिए और आतंकवादियों के शैतानी षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं. दिलचस्प यह है कि पाकिस्तान के सरकारी डिपार्टमेंट के इस अलर्ट में बाकायदा एक टाइमलाइन दी गई है जिसके मुताबिक आने वाले 15 दिनों के भीतर ऐसे हमले हो सकते हैं.

बता दें सुरक्षाबलों की वर्दी पहनकर भारत में अनेक आतंकवादी हमले हुए हैं और हम लोग यह साजिश पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के अधिकारी तैयार किया करते थे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलो की वर्दी पहन कर हमला करने का मंत्र आईएसआई से ही लिया था और अब आतंकवादी वही मंत्र पाकिस्तान के खिलाफ भी प्रयोग कर रहे हैं.

पहले भी हुआ है पेशावर पुलिस लाइन में आत्मघाती हमला

ध्यान रहे कि पेशावर पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में आतंकवादी हमलावर पुलिस की वर्दी पहनकर कई सुरक्षा बैरियर पार कर गया था और उसके बाद उसने पुलिस लाइन में मौजूद मस्जिद के पास आत्मघाती जैकेट का बटन दबाकर खुद को उड़ा लिया था. इस हमले में लगभग 60 पुलिसकर्मी मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे.

पाकिस्तान काउंटर टेरोरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा जारी इस अलर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि पेशावर पुलिस लाइन की तर्ज पर यानी हमलावर सुरक्षा बलों की वर्दी में आ सकता है. इस अलर्ट के बाद खैबर पख्तूनख्वा में मौजूद पुलिस अधिकारियों को तथा अन्य सुरक्षा में लगे कर्मियों को विशेष सुरक्षा भेज दिए जाने की योजना बनाई गई है जिससे हमलावर और असली पुलिस वाले में पहचान की जा सके.


 natxkq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *