IND vs AUS: टेस्ट के बाद वनडे की बारी, रोहित के सामने चुनौती भारी, 3 सवालों में उलझी टीम कॉम्बिनेशन की गुत्थी

IND vs AUS: टेस्ट के बाद वनडे की बारी, रोहित के सामने चुनौती भारी, 3 सवालों में उलझी टीम कॉम्बिनेशन की गुत्थी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने पर है. दोनों देशों के बीच 17 मार्च (शुक्रवार) से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. ये इस साल जुलाई से पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास हर सीरीज में अपने टीम कॉम्बिनेशन को जांचने और पक्का करने का मौका होता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी इससे अलग नहीं.

भारत ने 2023 की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को घर में वनडे सीरीज में हराया था. रवींद्र जडेजा, केएल राहुल जैसे टीम इंडिया के कई रेगुलर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इनकी वापसी हुई है. वहीं, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में खिलाड़ियों की चोट और कमबैक दोनों ने ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ाई है. परेशानी वनडे सीरीज में ऐसा टीम कॉम्बिनेशन चुनने को लेकर है, जो कंगारुओं को पानी पिला सके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किस कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया उतरे? इसकी गुत्थी मोटे तौर पर 3 सवालों में उलझी है.

क्या श्रेयस की गैरहाजिरी से सूर्यकुमार की वापसी पक्की?

श्रेयस अय्यर की भारतीय वनडे टीम में 4 नंबर पर जगह करीब-करीब पक्की है. श्रेयस ने इस नंबर पर खेलते हुए 20 पारी में 47 की औसत से 805 रन ठोके हैं. 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जमाए हैं. लेकिन, चोट के कारण वो बार-बार टीम से अंदर-बाहर हो रहे. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेले थे और अब उसी लोअर बैक इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी सूर्यकुमार को ही श्रेयस की जगह नंबर-4 पर खेलने का मौका मिला था. लेकिन, दो मैच में वो नाकाम रहे. वो टी20 के फॉर्म को वनडे में नहीं बरकरार रख पाए हैं.

सूर्यकुमार का वनडे में फीका प्रदर्शन

सूर्यकुमार ने वनडे की 18 पारी में 29 की औसत से रन बनाए हैं और 2 ही अर्धशतक जमा पाए हैं. हालांकि, वो एक्स फैक्टर प्लेयर हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट वनडे में भी उनकी क्षमता को परखने के लिए तैयार है तो फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. हालांकि, मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और ईशान किशन से सूर्यकुमार को चुनौती मिल सकती है.

पंत की गैरहाजिरी में राहुल ही होंगे फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर?

ऋषभ पंत चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में टी20 में तो ईशान किशन ही उनकी जगह खेल रहे हैं. लेकिन, वनडे में पंत की गैरहाजिरी में क्या केएल राहुल ही फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे? ये देखना होगा. केएल राहुल टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा चुके हैं. वनडे टीम में उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में ही बनती है. वो बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं. यही उनका प्लस प्वाइंट है.

केएल राहुल ने वनडे में बतौर विकेटकीपर जगह पक्की की

पिछली बार 2020 में जब ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत आया था, तब मुंबई में हुए पहले मैच में ऋषभ पंत कन्कशन का शिकार हुए थे. इसने केएल राहुल के लिए रेगुलर विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया के लिए दरवाजे खोल दिए थे. उस सीरीज में केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार बैटिंग की थी. नंबर 5 पर केएल राहुल की 52 गेंद पर 80 रन की पारी ने भारत को 2-1 से सीरीज जीतने में मदद की थी.

केएल राहुल का नंबर-5 पर अच्छा रिकॉर्ड

इसके बाद से ही केएल राहुल व्हाइट बॉल क्रिकेट में विकेटकीपिंग कर रहे. उन्होंने भारत के लिए नंबर-5 पर खेलते हुए 16 पारी में 50 की औसत और 102 के स्ट्राइक रेट से 658 रन बनाए हैं. नंबर-5 पर उन्होंने 1 शतक और 6 फिफ्टी भी ठोकी है. टेस्ट टीम में जगह खो चुके राहुल अब वनडे टीम में अपनी जगह नहीं गंवाना चाहेंगे.

भारत का आदर्श ऑलराउंडर कॉम्बिनेशन?

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जो अहम फैसले लेने हैं, उनमें से एकबल्लेबाजी की गहराई और पर्याप्त गेंदबाजी विकल्पों के बीच संतुलन बनाना है. रवींद्र जडेजा की गैरहाजिरी में, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड सीरीज में बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया. अब जडेजा की टीम में वापसी हो गई है.

3 ऑलराउंडर के साथ भी खेल सकता है भारत

जडेजा की वापसी के साथ, भारत अपनी बल्लेबाजी की गहराई को और मजबूत कर सकता है. खासकर अगर टीम इंडिया तीनों- हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा (अक्षर पटेल भी एक विकल्प है) खेलती है तो. इसका मतलब होगा कि गेंदबाजी में 3 खाली स्पॉट भरने होंगे. या तो टीम इंडिया मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ जाए या उमरान मलिक की रफ्तार और जयदेव उनादकट की वैरिएशन के लिए नंबर 9 पर शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी को नदरअंदाज कर दें.


 y76fgo
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

 Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
redirect-1043fe206ae404759063b78c775f8a5c@webmark.eting.org, 09 November 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *