कानपुर: जिला जज की कोर्ट का बहिष्कार, वकीलों को हिदायत कोर्ट में गए तो पंजीकरण होगा निरस्त

कानपुर: जिला जज की कोर्ट का बहिष्कार, वकीलों को हिदायत कोर्ट में गए तो पंजीकरण होगा निरस्त

कानपुर में गुरुवार को वकीलों ने जिला जज कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिला जज के स्थानांतरण को लेकर आंदोलित वकील लगातार उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते प्रथम तल पर भारी पुलिस बल मौजूद है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेशन त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि आम सभा में जो निर्णय लिया गया था उसका पालन होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया की कोई भी वकीलों किसी भी कार्य से जिला जज की कोर्ट में गया तो उसका निष्कासन किया जाएगा। इसके साथ ही 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएंगा।

वकीलों का आरोप व्यवहार ठीक नहीं

बहिष्कार से पहले बार और लॉयर्स एसोसिएशन ने बुधवार को आमसभा बुलाकर जिला जज सत्येंद्र जैन की कोर्ट का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। वकीलों का आरोप है कि जिला जज वकीलों के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं। हालांकि अन्य कोर्ट में वकील कार्य करते रहेंगे।

मुंह काला कर सदस्यता करेंगे रद

वकीलों की आम सभा में पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है कि जिला जज की कोर्ट में कोई भी वकील न्यायिक कार्य के लिए गया तो उसका मुंह काला किया जाएगा। बार और लॉयर्स से सदस्यता रद करने के साथ 5 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला जाएगा।

ऑनलाइन काम भी नहीं करना है

बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी ने बताया कि वकील जिला जज की अदालत में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। मुकदमो में तारीख लेने भी नहीं जाएंगे। ई-कोर्ट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी काम नहीं करेंगे। जिला जज के विरोध में बार और लॉयर्स एसोसिएशन एक साथ आ गए हैं।

SDM कोर्ट का भी बहिष्कार

यूपी बार काउंसिल के सदस्य अंकज मिश्रा ने कहा कि अगर एसोसिएशन के फैसले के विरूद्ध कोई भी जाएगा तो ऐसे वकीलों का बार काउंसिल से पंजीकरण भी रद किया जा सकता है।

लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद कुमार शुक्ला ने बताया कि वकीलों के प्रति एसडीएम कोर्ट का रवैया भी ठीक नहीं है। आगे भी एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा।


 uxv740
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *