इटावा: विद्युत कर्मचारी आज से 3 दिन हड़ताल पर; डीएम ने नगर पालिका, रेलवे के विद्युत इंजीनियरों को व्यवस्था बनाए रखने को किया तैनात

इटावा: विद्युत कर्मचारी आज से 3 दिन हड़ताल पर; डीएम ने नगर पालिका, रेलवे के विद्युत इंजीनियरों को व्यवस्था बनाए रखने को किया तैनात

इटावा में पावर कॉरपोरेशन की प्रस्तावित हड़ताल आज से तीन के लिए शुरू होगी। इसी के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से सजग बने हुए हैं। उपभोक्ताओं को विद्युत निर्बाध मिलती रहे, इसके लिए डीएम ने नगर पालिका, रेलवे के विद्युत इंजीनियर कर्मियों को भी विद्युत व्यवस्था की देखरेख के लिए मुस्तैद किया है।

बताते चलें कि पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर के जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। एसडीएम स्तर से लेकर के निचले स्तर के अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

गुरुवार से लेकर शनिवार तक प्रदेशव्यापी विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल है। जिले के करीब सात सौ सरकारी और संविदाकर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इसी के मद्देनजर जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो उसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

प्रमुख सचिव ने दी थी जानकारी

जिलाधिकारी ने बताया था कि पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर के राज्य के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव का फोन उनके पास आ चुका है और इसी वजह से जिले भर के सभी अधिकारियों और कर्मियों को सजग और सतर्क कर दिया गया है। हड़ताल करना बिजली कर्मियों का हक है। लेकिन किसी भी तरह से पावर सप्लाई बाधित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए और इसीलिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दी गई है।

एसडीएम लेवल के अफसर की लगी ड्यूटी

पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और कर्मियों की 14 सदस्यीय मांग को लेकर के हड़ताल प्रस्तावित है। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर के इटावा के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से सजग और सतर्क बने हुए हैं। छोटे अधिकारियों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम स्तर के अधिकारी भी तैनात करके रखे गए हैं।


 oscd42
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *